एक्स और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एआई की दुनिया में खलबली मचा दी है। मस्क धरती का सबसे स्मार्ट AI लेकर आ गए हैं। एलन मस्क की AI कंपनी ने नया और स्मार्ट AI चैटबॉट Grok 3 लॉन्च किया है। एक डेमो इवेंट के दौरान मस्क ने कहा कि हम Grok 3 को पेश करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, जो हमारे हिसाब से Grok 2 से बहुत अपग्रेड है। इसे बनाने में बहुत कम समय लगा है।
मस्क ने अपनी टीम की भी तारीफ की और कहा, एक शानदार टीम के साथ काम करके मुझे गर्व महसूस हो रहा है। ग्रो 3 के डेमो इवेंट में करीब 100,000 लोग जुड़े हुए थे। इस दौरान xAI ने कुछ बेंचमार्क दिखाए जिनमें Grok 3 ने Gemini 2 Pro, Deepseek V3 और ChatGPT 40 को पीछे छोड़ दिया, खासकर साइंस, कोडिंग और गणित के मामलों में।
‘Grok’ नाम के पीछे की कहानी
मस्क ने यह भी बताया कि कंपनी ने अपने चैटबॉट का नाम ‘Grok’ क्यों रखा। यह शब्द Robert Heinlein की किताब ‘Stranger in a Strange Land’ से लिया गया है, जिसमें एक कैरेक्टर इसे यूज करता है जो मंगल पर पला-बढ़ा है। मस्क ने कहा कि इसका मतलब है, किसी चीज को पूरी तरह से और गहरी समझ से जानना। उन्होंने यह भी कहा कि ‘grok’ शब्द गहरी समझ को दर्शाता है, जो Grok AI के लिए एक जरूरी पहलू है।
डेमो के दौरान xAI के अधिकारियों ने यह भी बताया कि Grok बनाने के लिए उन्होंने अपनी खुद का डेटा सेंटर बनाया।
खुद का डेटा सेंटर
xAI अधिकारियों ने कहा “हमें इसे जल्दी लॉन्च करना था, इसलिए हमने केवल चार महीने में ही अपना डेटा सेंटर तैयार किया। कंपनी ने यह भी बताया कि पहले 100,000 GPUs को चालू करने में उन्हें 122 दिन लगे, जो एक बड़ी मेहनत थी। इसके बाद उन्होंने अपनी H100 क्लस्टर कैपिसिटी को दोगुना करने का फैसला किया और इसे केवल 92 दिनों में किया। xAI ने कहा कि हमने इस पूरे कंप्यूटिंग पॉवर का इस्तेमाल करते हुए प्रोडक्ट को लगातार बेहतर किया। Grok 3 का लॉन्च एलन मस्क का बड़ा कदम माना जा रहा है।
मस्क और ऑल्टमैन के बीच तकरार
Grok 3 की लॉन्चिंग ऐसे वक्त में हुई है, जब ओपनएआई के मालिक और एलन मस्क के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। मस्क ने कुछ दिन पहले OpenAI को खरीदने का ऑफर दिया था। हालांकि, कंपनी ने इसे खारिज कर दिया और उल्टा मस्क को ही एक्स को बेचने का ऑफर दे डाला।
दूसरी तरफ, पिछले महीने चीन के डीपसीक एआई ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। इसके लॉन्च के बाद टेक दिग्गज एनवीडिया के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।