टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत आ रहे हैं। मस्क ने अपनी भारत यात्रा को लेकर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। वे लिखते हैं कि भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूँ! एलन मस्क का यह पोस्ट बुधवार देर रात को किया गया है। मस्क के इस पोस्ट के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक लेटेस्ट पोस्ट में अपने भारत आने की जानकारी दी है। मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से अपने इंडिया विजिट को लेकर ट्वीट किया है।
Elon Musk ने दी अपनी भारत यात्रा की जानकारी
एलन मस्क अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखते हैं भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूँ! एलन मस्क का यह पोस्ट बुधवार देर रात को किया गया है।
खबर लिखे जाने तक मस्क के इस पोस्ट को 45 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
मस्क की भारत यात्रा के हर कोई बेकरार
मस्क के इस पोस्ट के बाद से हर कोई उनका भारत में स्वागत कर रहा है। इस पोस्ट के रिप्लाई में एक यूजर लिखते हैं कि Welcome to India आशा करते हैं आपकी कंपनियों और भारत के बीच लंबे समय की पार्टनरशिप हो।
शेयर हुई एलन मस्क और मोदी की तस्वीर
मस्क के इस पोस्ट पर एक दूसरे एक्स यूजर ने रिप्लाई के साथ मस्क और पीएम मोदी की साथ की फोटो शेयर की है। वे लिखते हैं, पीएम मोदी से मिलने मस्क इसी महीने भारत आ रहे हैं।
इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वे भारत में एक नई फैक्ट्री को खोलने और निवेश करने की योजना को लेकर एलान करेंगे।