लखनऊ। प्रदेश सरकार ने बुधवार को आठ आइएएस और 12 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। स्वच्छता मिशन पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने के लिए आकाश दीप को निदेशक पंचायती राज के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इस पद की जिम्मेदारी मासूम अली सरवर को दी गई है। कुछ अधिकारियों को उनके वर्तमान पद के साथ अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। आराधना शुक्ला को प्रमुख सचिव परिवहन के साथ ही विशेष कार्याधिकारी नोएडा का प्रभार भी दे दिया गया है। स्थानांतरित अधिकारियों का विवरण इस प्रकार है-
- आकाश दीप – निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं निदेशक पंचायती राज – निदेशक पंचायती राज पद से अवमुक्त
- मासूम अली सरवर- विशेष सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार – निदेशक पंचायती राज
- राजेंद्र कुमार सिंह – निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार – विशेष सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार का अतिरिक्त प्रभार
- आराधना शुक्ला – प्रमुख सचिव परिवहन – विशेष कार्याधिकारी नोएडा का अतिरिक्त प्रभार
- राजेश प्रकाश – अपर आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद – अपर स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
- ए दिनेश कुमार – विशेष सचिव लघु सिंचाई विभाग – विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
- संजीव रंजन – सीडीओ सहारनपुर – सीईओ गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण
- अमित सिंह बंसल – उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण एवं सीईओ गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण
पीसीएस अधिकारियों के तबादले
- अशोक कुमार सिंह-1 -अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल – एडीशनल सीईओ गीडा, गोरखपुर
- रामानुज सिंह – एडीएम (न्यायिक), बलरामपुर – अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल
- अजय कांत सैनी -अपर निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय, लखनऊ – अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल
- रतिभान – एडीएम न्यायिक व उप संचालक चकबंदी, महाराजगंज – अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल
- अमित कुमार-1- उप जिलाधिकारी, लखनऊ – अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ
- बदलू प्रसाद -उप जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर – नगर मजिस्ट्रेट, मऊ
- राजेंद्र सिंह सेंगर -एडीएम (न्यायिक), कानपुर देहात – एडीएम (नगर), मुरादाबाद
- अनिल कुमार मिश्र-1 एडीएम (न्यायिक), संत कबीरनगर -एडीएम (वि/रा), बागपत
- डा. वंदना वर्मा – विशेष सचिव संस्कृति विभाग एवं अपर निदेशक संस्कृति, लखनऊ – निदेशक महिला कल्याण
- शिशिर – विशेष सचिव भाषा विभाग, निदेशक हिंदी संस्थान एवं संस्कृति विभाग – विशेष सचिव संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार
- शेष मणि पांडेय – विशेष सचिव एवं निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण – सीईओ भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण, भदोही
- रघुबीर -विशेष सचिव धर्मार्थ कार्य विभाग – विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण