अब ई-वीजा लेकर भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को मुफ्त प्री-एक्टिवेटेट सिमकार्ड दिए जाएंगे। टूर ऑपरेटर्स के संगठन आईएटीओ ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।
NOKIA 3310 की कीमत आयी सामने, मई में हो सकता है लांच
इस सुविधा को शुरू करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि बीएसएनएल के इस सिम कार्ड पर 50 रुपए का टॉक टाइम और 50 एमबी इंटरनेट डेटा भी रहेगा।
Xiaomi ने लांच की नयी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड
शुरूआत में यह सेवा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपलब्ध होगी। धीरे-धीरे इसे ई-वीजा की सुविधा देने वाले सभी 15 हवाई अड्डों पर लागू किया जाएगा।
महेश शर्मा के अनुसार, इस कदम से पर्यटकों को तुरंत अपने घर, रिश्तेदारों, होटल, टूर ऑपरेटर तथा अन्य आवश्यकत लोगों से संपर्क करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि श्रीलंका के दौरे पर जाने पर उन्हें इसी प्रकार का सिम कार्ड मिला था, जिसके बाद उन्हें देश में ऐसी सुविधा शुरू करने का विचार आया। इससे उन पर्यटकों को बहुत लाभ होगा जो भारत पहुंचने के बाद सिम कार्ड लेने के लिए परेशान होते हैं।