दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दूसरे कटऑफ में तीन फीसद तक गिरावट होने की संभावना है। पिछले वर्ष दूसरे कटऑफ में 0.25 फीसद से लेकर पांच फीसद तक के बीच में कटौती देखने को मिली थी लेकिन, इस बार कटौती का यह फीसद केवल तीन फीसद तक रहने की उम्मीद है। दूसरा कटऑफ 25 जून को जारी होगा।
वहीं इस बार डीयू में पिछले साल के मुकाबले पहले कटऑफ में सात गुना से अधिक दाखिले हुए हैं। पिछले साल जहां पहले कटऑफ में 2200 दाखिले हुए थे तो वहीं इस बार करीब 17 हजार दाखिले हुए हैं। ऐसे में बहुत से कॉलेजों में प्रमुख पाठ्यक्रमों में पहले कटऑफ में ही काफी सीटें भर चुकी होंगी। अब मनपसंद कॉलेज में दाखिला नहीं मिलने पर छात्र दूसरे कॉलेजों की ओर रुख करेंगे।
ऐसे में ज्यादातर कॉलेज दूसरे कटऑफ में 0.25 फीसद से लेकर तीन फीसद तक कटौती कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के लिए यह गिरावट दो से तीन फीसद तक हो सकती है। रामजस कॉलेज भी दूसरे कटऑफ में पाठ्यक्रमों में 0.25 फीसद से लेकर एक फीसद तक की कटौती करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal