DU की पहली कट ऑफ लिस्ट दो दिन में होगी जारी, जानें दाखिले से जुड़ी सभी डिटेल

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय की 2021 में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय ग्रेजुएट कोर्स के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को जारी करेगा जिसे लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय ने शेड्यूल घोषित कर दिया है. इस बार डीयू में दाखिले के लिए 5 कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी.

तीसरी और पांचवी कटऑफ के बाद  स्पेशल कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. आमतौर पर डीयू में 8 कट ऑफ लिस्ट तक निकाली जाती थी.

दिल्ली विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें

डीयू में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  इस वर्ष कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को कोरोना वायरस की दूसरी वेव के कारण रद्द कर दिया गया था और छात्रों के नतीजे दसवीं, ग्यारहवीं और 12वीं कक्षा में आयोजित इंटर्नल एग्जाम के एवरेज के आधार पर आयोजित किए गए हैं.

लिहाजा इस वर्ष मेरिट लिस्ट की तैयार करना डीयू के लिए पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा मुश्किल रहेगा. शिक्षाविदों के अनुसार इस वर्ष पहली कट ऑफ लिस्ट 100 प्रतिशत तक भी जा सकती है.

1 अक्टूबर को पहली कट ऑफ जारी होने के बाद छात्रों को एडमिशन लेने के लिए 3 दिन का समय मिलेगा. यानि 4 अक्टूबर से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

दूसरी कट ऑफ 09 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. दूसरी कट ऑफ में दालिखा लेने वाले छात्रों की संख्या अमूमन पहली कट ऑफ से कहीं ज्यादा होती है इसलिए दाखिले की प्रक्रिया के लिए छह दिन दिए जाएंगे.

तीसरी कट ऑफ 16 अक्टूबर को जारी की जाने है जिसके बाद स्पेशल कट ऑफ 25 अक्टूबर को रीलीज होगी. छात्रों के मन में स्पेशल कट ऑफ को लेकर कई सवाल हैं.

चौथी कट ऑफ 30 अक्टूबर को आएगी और आखरी पांचवीं कट ऑफ 08 नवंबर को जारी होगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन से संबंधित जरूरी दस्तावेज रखना ना भूलें :

1- पासपोर्ट साइज फोटो

2- जाति विशेष / रिकोनॉमिक वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट इत्यादि

3- अपने हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी

4- अपने सभी सर्टिफिकेट की कॉपी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com