टीवी जगत में अपनी अदाकारी से लाखों दिलों को अपना बनाने वाली Divyanka Tripathi Dahiya खूबसूरत दमकती स्किन की मल्लिका हैं। उम्र में 32 का शतक लगा चुकी दिव्यांका ग्लोइंग स्किन के मामले में आज भी कई बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती नजर आती हैं।आइए जानते हैं हुस्न की ये मल्लिका मेकअप के कौन से वो 3 स्टेप का जादू चलाकर खुद को इतना मेंटेन रखती हैं।
अगर जल्द ही आप किसी वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं तो Divyanka की तरह मिनिमल मेकअप लुक अपनाकर गॉर्जियस लग सकती हैं। खास बात यह है कि आप ये लुक कुछ ही स्टेप्स और घर में मौजूद प्रोडक्ट्स का उपयोग करके पा सकती हैं।
सबसे पहले चेहरे को धोकर अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर लगा लें। इसके बाद फाउंडेशन या BB क्रीम का इस्तेमाल करें। अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक थोड़ा ग्लोइंग लगे, तो इसके लिए इल्यूमिनेटिंग फाउंडेशन अप्लाई करें। अगर स्किन ऑयली है, तो उस पर मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
इसके बाद स्पंज से इसे अच्छी तरह चेहरे और गर्दन पर लगा लें। यदि आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स या पिंपल्स हैं तो उन्हें छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।