मीडियाटेक ने बीते दिन ही अपने MDDC 2024 (MediaTek Dimensity Developer Conference 2024) इवेंट में नया चिपसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने Dimensity 9300+ SoC को पेश किया है। इसी के साथ इवेंट में Dimensity 8300 SoC के बेहतर एडिशन Dimensity 8250 SoC को लेकर भी जानकारी दी गई। ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन को इस चिपसेट के साथ देखा जाएगा। ओप्पो अपने ग्राहकों के लिए OPPO Reno12 लॉन्च करेगा।
चिपसेट मेकर कंपनी मीडियाटेक ने बीते दिन ही अपने MDDC 2024 (MediaTek Dimensity Developer Conference 2024) इवेंट में नया चिपसेट लॉन्च किया है।
कंपनी ने Dimensity 9300+ SoC को पेश किया है। इसी के साथ इवेंट में Dimensity 8300 SoC के बेहतर एडिशन Dimensity 8250 SoC को लेकर भी जानकारी दी गई।
इसी कड़ी में ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन को इस चिपसेट के साथ देखा जाएगा। ओप्पो अपने ग्राहकों के लिए OPPO Reno12 लॉन्च करेगा।
Dimensity 8250 के साथ आ रहे ओप्पो फोन?
ओप्पो के नए फोन पहले ऐसे स्मार्टफोन होंगे जो Dimensity 8250 SoC के साथ मार्केट में एंट्री ले सकते हैं। इस चिपसेट को Dimensity 8200 Star Speed Edition का भी नाम दिया जा रहा है।
ऑक्टाकोर चिपसेट को कंपनी TSMC 4nm प्रोसेस के साथ लेकर आई है। यह चिपसेट 3.1 GHz तक 1 x Arm Cortex-A78 prime core, 3.0GHz पर 3x Arm Cortex-A78 performance और 2.0GHz पर 4x Arm Cortex-A55 एफीसिएंसी कोर और Mali-G610 MC6 के साथ लाया गया है।
कब लॉन्च होंगे ओप्पो के नए फोन
रिपोर्ट्स की मानें तो Reno12 Pro को MediaTek Dimensity 9200+ Star Speed Edition के साथ लाया जा सकता है।
हालांकि, इन दोनों ही चिपसेट को MediaTek Star Speed Engine technology के साथ तैयार किया गया है। इस टेक्नोलॉजी के साथ डिवाइस पर गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
OPPO Reno12 series को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी नए फोन इस महीने के आखिर में लॉन्च कर सकती है।
MediaTek Star Speed Engine की बात करें तो यह पावरफुल कम्प्यूटिंग पावर कंट्रोल कैपेबिलिटी, बेहतर सिस्टम मॉनिटरिंग, नेटवर्क क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे टेक्लोनॉजी को इस्तेमाल करता है।
गेम डेवलपर्स को इन टेक्नोलॉजी के साथ स्मूद ग्राफिक्स, फास्टर टच और नेटवर्क रिस्पॉन्स के साथ फुल-क्वालिटी एक्सपीरियंस क्रिएट करने में मदद मिलेगी।