Delhi Metro , Metro Station और Metro Train के अंदर अंतरंग होते प्रेमी जोड़ों का ब्लू फिल्म बनाकर पोर्न साइटों पर अपलोड करने के सनसनीखेज घटना में एक और मोड़ सामने आया है। 
ये भी पढ़े: योगी सरकार की दरियादिली: किसानों के 10 रुपए से 38 रुपए तक किया माफ
अब धीरे-धीरे मेट्रो के अंदर बने ब्लू फिल्म बाहर आ रहे हैं। जी हां दिल्ली मेट्रो की तरफ से शिकायत दर्ज कराये जाने के अगले दिन ही एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मेट्रो की सीढ़ियों और मेट्रो रेल में जोड़े को यौन कृत्य में लिप्त देखा गया है।
ये भी पढ़े: समाजवादी छात्रसभा युवाओं तक पहुंचने के लिए अपना रही है ये बेमिसाल तरीके…
दिल्ली मेट्रो के कार्पोरेट संचार के प्रबंध निदेशक अनुज दयान ने बताया कि “डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन) ने वीडियो को जांच के लिए मुख्य सुरक्षा आयुक्त के पास भेजा है। इसी तरह के आए पहले वीडियो की जांच भी दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा कर रही है।” उन्होंने बताया कि “डीएमआरसी ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन पर यात्रा के दौरान शिष्टाचार, अनुशासन और शिष्टता बनाए रखने की अपील की है।”
https://youtu.be/_DfgXDyh9R4
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal