अपने सस्ते स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए पहचाने जाने वाली कंपनी डाटाविंड ने हाल ही में अपने नए और सस्ते टेबलेट की श्रंखला में डेटैचेबल टेबलेट को लांच कर दिया है. इसकी कीमत 4999 रुपए बताई गयी है. इस सस्ते ड्रायोडसर्फर नेटबुक 3G 7प्लस की खास बात यह है कि इस टेबलेट को टैबलेट या नोटबुक के साथ ही स्मार्टफोन के तौर पर भी उपयोग किया जा सकता है. इसे ब्लूटुथ वाले कीबोर्ड से आसानी से कनेक्ट भी किया जा सकता है.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स 7 डीसी थ्री जी प्लस में सात इंच की मल्टी-टच प्रोजेक्टिव कैपेसिटिव डिस्प्ले के साथ एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम, डुअल कोर काॅर्टेक्स ए 7 प्राॅसेसर, 8 GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है. इसके साथ ही ड्रायोडसर्फर नेटबुक में डिटैचेबल ब्लूटुथ 2-इन-1 कीबोर्ड दिया गया है.
कैमरे की बात करे तो इसमें 0.3 MP का फ्रंट कैमरा और 2 MP का रीयर कैमरा के साथ डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई हाॅटस्पाॅट, वाईफाई डायरेक्ट, ब्लूटुथ जैसे फीचर दिए गए है. इसके साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस नेटवर्क पर एक वर्ष तक 3G डाटा भी फ्री दिया जा रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal