नये साल पर पाक ने भारत को एक और जख्म दिया है। हिंदुस्तान पर दोबारा उरी और नगरोटा जैसा हमला हुआ है।अभी अभी मिल रही खबर के अनुसार जम्मू के पुलवामा में CRPF पर आतंकी हमला हुआ है। CRPF के जवानों की गाड़ी पर ये हमला हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार हमले में एक जवान बुरी तरह जख्मी हुआ है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर से करीब 50 किलोमीटर दूर बासागुड़ा थाना क्षेत्र के सारकेगुड़ा में मंगलवार सुबह नक्सलियों ने सर्चिंग टीम पर हमला किया। नक्सलियों के किए बम विस्फोट की चपेट में आकर सीआरपीएफ का जवान संजय राम घायल हो गया।
सर्चिंग टीम पर नक्सलियों ने बोला हमला
घायल जवान का बासागुड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे संभागीय मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया।