चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपनी शानदार पेशकश के साथ Coolpad Note 5 Lite स्मार्टफोन लांच कर दिया है. जिसकी कीमत 8,199 रुपये है. जिसे 21 मार्च से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा. जो गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा.
Jio ने Airtel के फास्ट नेटवर्क को बताया झूठ, विज्ञापन हटाने के लिए शिकायतCoolpad Note 5 Lite स्मार्टफोन 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट, 3 जीबी रैम,16 जीबी की इंटरनल मेमोरी, एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम व ग्राफिक्स के लिए माली 720 जीपीयू इंटिग्रेटेड दिया गया है.
कहाँ मिल रहा है स्मार्टफोन पर 13,500 रुपए तक की छूट
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी आदि दिए गए है.