दो दिन की भागदौड़ के बाद पुलिस को शराब की आपूर्ति को लेकर महत्वपूर्ण इनपुट मिल गए हैं। पुलिस अब तक काफी लोगों से पूछताछ कर चुकी है। हरिद्वार और सहारनपुर पुलिस अपने स्रोत से कार्रवाई में जुटी है। गढ़वाल रेंज के आईजी अजय रौतेला ने हरिद्वार और सहारनपुर के एसएसपी को शनिवार रात में बैठ कर एक दूसरे की कार्रवाई की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए हैं।
इसी बीच सूत्रों का दावा है कि पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बृहस्पतिवार की रात कच्ची शराब की 10 बोतलों की आपूर्ति हुई थी। शराब कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में भरी थी। इनमें से कुछ बोतलों में सफेदी ज्यादा थी। इसी शराब के सेवन से सबसे ज्यादा जनहानि हुई है।
घटना वाले रोज कच्ची शराब की आपूर्ति करने के मामले में कुछ इनपुट मिले हैं। इन पर कार्रवाई चल रही है। जल्द ही अच्छे परिणाम सामने आने की उम्मीद है।