CM योगी से हम 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद बात करेगे: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के पास अब ज्यादा वक्त नहीं है.

सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अखिलेश यादव ने हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह और उनके साथियों के एसपी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया और कहा कि विरोध करने पर योगी सरकार ने इन लोगों पर न जाने कितने मुकदमे लाद दिए हैं.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, ”यह सरकार पहले ही दिन से अन्याय कर रही है. विरोध करने वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. अब तो मुख्यमंत्री के पास समय भी नहीं बचा है. अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”पूर्ववर्ती एसपी सरकार जहां उत्तर प्रदेश को विकास की तरफ ले जा रही थी, वहीं बीजेपी ने विकास का रास्ता रोककर राज्य को विनाश के रास्ते पर ले जाने का काम किया है.”

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”उसके (बीजेपी) पास हिंदू और मुसलमान के अलावा और कोई नारा नहीं है. अभी नागरिकता को लेकर कितना बड़ा सवाल खड़ा कर दिया गया. नागरिकता का मामला असम से शुरू हुआ था लेकिन कोई असम के लोगों से पूछे कि क्या वे वहां हुई एनआरसी की कवायद से संतुष्ट हैं?”

अखिलेश ने कहा “असम के लोग ही न जाने क्या-क्या चाहते थे. बीजेपी को मौका मिला. उन्होंने वहां भी हिंदू-मुसलमान करा दिया. असम के लोग जो चाहते थे वह उन्हें नहीं मिला. असम के एक हिस्से में ऐसा कर दिया कि अगर हम और आप जाना चाहेंगे तो उसके लिए परमिट लेना जरूरी होगा.”

अखिलेश ने कहा कि असम के एक हिस्से में सीएए लागू ही नहीं किया गया है. अगर वहां कोई व्यक्ति चाहे तो उसे नागरिकता नहीं मिल सकती. बीजेपी सरकार ने किसी वर्ग को कोई सुविधा नहीं दी. केवल इसलिए नफरत फैलाई जा रही है ताकि उसका राजनीतिक लाभ उठाया जा सके.

एसपी अध्यक्ष ने कहा, ”हमें इस बात की खुशी है कि योगी आदित्यनाथ की सरपरस्ती वाली हिंदू युवा वाहिनी के लोग हमारे साथ आ गए हैं. जो लोग दूसरों की नागरिकता ले रहे थे अब उन्हीं लोगों की नागरिकता खतरे में आ जाएगी. हमें भरोसा है कि बीजेपी के लोग जो धर्म की आड़ में अधर्म कर रहे थे उसका भी खुलासा ये लोग कर देंगे.”

अखिलेश यादव ने कहा, ”यह परंपरा तो बीजेपी ने ही शुरू की है. उसने हमारे विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब को ले लिया और उनसे कहा कि जाओ हनुमान जी की पूजा करो.” कार्यक्रम में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी शरीक हुए. इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी भारत के साथ-साथ बीएसपी से भी कई नेता और कार्यकर्ता एसपी में शामिल हुए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com