आज हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. स्वामीराम की 24वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्यक्रम में हरिद्वार में भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद को मरणोपरांत स्वामी राम मानवता पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया।
उनको यह सम्मान समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में किए गए अहम योगदान के लिए दिया गया है। इसमें प्रशस्तिपत्र और पांच लाख की धनराशि प्रदान की गई है। वहीं इस दौरान हिमालयन यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश भर के विभिन्न छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal