CM योगी ने मणिशंकर अय्यर के बयान को बताया शर्मनाक, कहा- गुजरात में कांग्रेस का होगा सफाया
CM योगी ने मणिशंकर अय्यर के बयान को बताया शर्मनाक, कहा- गुजरात में कांग्रेस का होगा सफाया

CM योगी ने मणिशंकर अय्यर के बयान को बताया शर्मनाक, कहा- गुजरात में कांग्रेस का होगा सफाया

लखनऊ। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नीच कहने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला किया है। पीएम मोदी ने जहां इसे गुजरात की अस्मिता से जोड़ दिया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए इसकी निंदा की है। सीएम योगी ने कहा- “प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना भारत और उसके लोगों का अपमान है। गुजरात के लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।”CM योगी ने मणिशंकर अय्यर के बयान को बताया शर्मनाक, कहा- गुजरात में कांग्रेस का होगा सफाया

-गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने गुजरात में कई जनसभाओं को संबोधित किया। योगी ने अपने ट्वीटर पर लिखा- “वडोदरा की जनता ने विकासवाद के समर्थन में जो हुंकार भरी है वहीं, पूरी गुजरात की जनता का कांग्रेस को जवाब है।” उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट पर लिखा- “भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह से मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि गुजरात में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना निश्चित है।”
-योगी आदित्यनाथ ने सुरेंद्र नगर, भावनगर और वडोदरा जिले में कई चुनावी रैलियों की संबोधित किया।
-वहीं, दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज अहमदाबाद में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

क्या कहा था मणिशंकर अय्यर ने

-मणिशंकर अय्यर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया। अय्यर ने कहा, ‘‘मुझको ये आदमी बहुत नीच किस्म का लगता है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस तरह की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है?’
-उनके इस बयान पर विवाद बढ़ा तो राहुल गांधी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ। इसमें कहा गया कि हम उम्मीद करते हैं कि अय्यर इस भाषा के लिए माफी मांगेंगे। इसके बाद अय्यर एक बार फिर मीडिया के सामने आए। कहा, ‘‘मैं हिंदी भाषी नहीं हूं। अगर नीच शब्द का कोई दूसरा अर्थ निकलता है तो मैं माफी चाहता हूं।’’
-विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने अय्यर को प्रायमरी मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com