मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू मंत्री ने 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आगाज किया। उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय युवा उत्सव की मेजबानी का पहली बार मौका मिला है। स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच दिवसीय युवा उत्सव के आगाज में युवा से अपनी ऊर्जा को समाज तथा राष्ट्र के निर्माण में लगाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस महान पर्व पर एकत्र युवा पांच दिन तक अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग समाज तथा राष्ट्र निर्माण के लिए करेंगे।
युवा महोत्सव में देश से आए हुए युवओं के अनुभवों से सभी के पास सीखने का अवसर होगा। हर एक के पास अनुभव होगा। भारत में अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषता है।
यह विशेषता जाति, पंथ और संप्रदाय के साथ वेशभूषा में भी है। मेरे लिए यह महान अवसर इसलिए महत्वपूर्ण है, कयोंकि बीते वर्ष हमें कुंभ का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ था। उस समय भी आयोजन से पहले लोग पूछते थे कितने लोग आएंगे मैं कहता था, कुंभ में करीब 24 करोड़ लोगों ने भाग लिया था, उत्तर प्रदेश की ही आबादी 23 करोड़ है। देश भर से इतने लोगों ने भाग लिया। प्रयागराज में कुंभ ने सुरक्षित और स्वच्छता का संदेश दिया। अब लखनऊ में होने वाला यह युवा महोत्सव देश के 65 करोड़ लोगों की प्रेरणा का केंद्र बिंदू बनेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में हो रहा यह पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा उत्सव देश के 65 करोड़ युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा। योगी आदित्यनाथ ने तमाम महापुरुषों का जिक्र करते हुए युवाओं को राष्ट्र प्रेम की सीख दी।
इसके साथ ही बिना किसी का नाम लिए जेएनयू प्रकरण को भारत के खिलाफ षडयंत्र बताया। उन्होंने कहा कि पहले कभी दो देशों के बीच विवाद होता था तो अमेरिका या रूस से हस्तक्षेप की उम्मीद की जाती थी। आज अमेरिका और ईरान की मध्यस्थता के लिए भारत और पीएम मोदी मोदी की तरफ देखा जा रहा है। यही है नया भारत।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी साथी युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद के समाज और राष्ट्र के प्रति योगदान को स्मरण करते हुए युवा महोत्सव मना रहा है।
भारत माता के इस महान पर्व पर हम सबके लिए सौभाग्य है और मेरी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में आज का बड़ा अवसर है। तीसरे वर्ष में ही हमारी सरकार को यह बड़ा आयोजन मिला है, इसके लिए मैं केंद्रीय युवा विभाग के मंत्री को धन्यवाद देता है। उत्तर प्रदेश को आप ने दूसरी बार युवा महोत्सव का आयोजन करने का अवसर प्रदान किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार करता हूं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
