मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम प्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें कृषक दुर्घटना कल्याण योजना तथा फोरेंसिक साइंस व पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।

प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए सामाजिक सुरक्षा की सबसे बड़ी योजना ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के नाम से तैयार की है। इसे मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के स्थान पर लाया जा रहा है। दुर्घटना बीमा योजना पिछले वर्ष ही खत्म हो चुकी है।
नई योजना पिछली योजना खत्म होने के समय से ही लागू करने का प्रस्ताव है। इससे दोनों योजनाओं के बीच की अवधि के पीड़ित परिवारों को नई योजना का लाभ मिल सकेगा।
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के खाताधारक व सहखाताधारक किसानों के अलावा इनके आश्रितों व बटाईदारों-पट्टेदारों को भी शामिल किया जा रहा है। दुर्घटना में मृत्यु पर परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा व दिव्यांग होने पर 5 लाख रुपये तक सहायता की व्यवस्था का प्रस्ताव है। इस योजना में करीब चार करोड़ से अधिक लाभार्थी हो सकते हैं। पिछली कैबिनेट बैठक में भी इस प्रस्ताव पर विचार की संभावना थी लेकिन इसे अगली बैठक के लिए टाल दिया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal