जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुलिस कर्मियों और अन्य सुरक्षाबलों को चेताते हुए कहा कि जिस तरह आतंकी उनके परिवारों और आम आदमी को निशाना बनाते हैं उस तरह की मंशा सुरक्षाबलों को नहीं रखनी चाहिए। मुफ्ती ने दलील दी कि हमारा काम कानून का पालन करना और उस पर अमल करवाना है उसे हाथ में लेना नहीं। जम्मू के गंदरबल जिले में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में परेड के निरीक्षण के बाद मुफ्ती ने पुलिसकर्मियों के समक्ष अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि आतंकी हमारे लोगों को मार देते हैं, पुलिस और जवानों को शहीद कर देते हैं। लोगों के घरों पर हमला कर उन्हें जला देते हैं। मगर हमारे सुरक्षाबलों के जवान हो या फिर पुलिस, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि आतंकियों ने तोड़फोड़ की है, तो हम भी तोड़फोड़ कर दें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal