पश्चिम बंगाल में आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन है. नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में पार्टी के नेता प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि एनआरसी के कारण बंगाल में भय का माहौल है. ममता इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुकी हैं.
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को अपनी पार्टी के नेताओं को एनआरसी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने की नसीहत देते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव का समर्थन नहीं करती.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नाम लिए बिना ममता बनर्जी ने कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि बांग्लादेश से भारत में शरण लेने वालों को नागरिकता संशोधन विधेयक में संशोधन के बाद नागरिकता दी जाएगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, याद रखा जाना चाहिए कि पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) से शरणार्थियों के तौर पर आए लोग हमारे देश के नागरिक हैं. बनर्जी ने कहा कि किसी को कितनी बार अपनी नागरिकता साबित करनी होगी और कितने पहचान पत्र हासिल करने होंगे. तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही पश्चिम बंगाल में एनआरसी को मुद्दा बना रखा है.