दिल्ली में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये चुनाव काम पर होगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए ये बात कही. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली की सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए. बता दें कि दिल्ली की कुल 70 सीटों पर 8 फरवरी 2020 को वोटिंग होगी. 11 फरवरी को रिजल्ट का एलान किया जाएगा.
इस बार दिल्ली में कुल 1,46,92,136 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 13750 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. 2689 जगहों पर वोटिंग होगी. 90 हजार कर्मचारी चुनाव में तैनात किए जाएंगे. बुजुर्ग भी पोस्टल बैलेट से वोट दे पाएंगे. उन्हें पांच दिन पहले ही पर्चा भरना पड़ेगा. चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है. अब सरकार किसी भी योजना का एलान नहीं कर पाएगी.
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा है. 14 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 21 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. नामांकन की स्क्रूटनी की आखिरी तारीख 22 जनवरी होगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है.
साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर चुनाव जीत दर्ज की थी. तीन सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. कांग्रेस के हाथ खाली रहे थे. दिल्ली में विधआसभा की कुल 70 सीटें हैं.
साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 की 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. आप को कुल 54.34 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी ने 69 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे चुनाव में 32.19 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस ने भी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. कांग्रेस को 2015 के विधानसभा चुनाव में महज 9.65 फीसदी वोट मिले थे. 70 विधानसभा सीटों में से 58 सीटें सामान्य केटेगरी की हैं. जबकि 12 सीटें आरक्षित हैं.