साई जन्मस्थान विवाद सुलझ गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिरडी विवाद को लेकर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें शिरडी और पाथरी ग्रामसभा, साईबाबा मंदिर ट्रस्ट के सीईओ शामिल हुए.
इस दौरान सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि साईबाबा के जन्मस्थान को लेकर कोई भी विवाद नहीं होगा. शिरडी से शिवसेना के नेता कमलाकर कोटे ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ये भी पूछा कि क्या आप विकास का फंड पाथरी को देने के विरोध में हैं.
इसके जवाब में शिरडी के प्रतिनिधि ने कहा कि किसी भी गांव के विकास के लिए फंड देने पर कोई आपत्ति नहीं है. शिरडी धर्मस्थान अब संतुष्ट है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगें मान ली है.