कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) के विरोध में 28 जनवरी को जयपुर में रैली करेंगे. ये रैली विद्याधार नगर में होना तय है.
राहुल गांधी की इस रैली को देश भर में युवाओं को CAA के ख़िलाफ़ प्रेरित करने के लिए कांग्रेस की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
रैली में राहुल गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “राहुल गांधी 28 जनवरी को आ रहे हैं, तैयारियां शुरू हो गई हैं.”
कांग्रेस CAA का विरोध कर रही है. राजस्थान सरकार पहले ही कह चुकी है कि वो राज्य में विवादित क़ानून को लागू नहीं होने देगी. पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने भी एलान किया है कि वो नागरिकता संशोधन क़ानून को अपने यहां नहीं लागू होने देंगे.