अगरतला: त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब के आवास के पास एक सरकारी चिकित्सक ने अपनी कार से एक दीवार में टक्कर मार दी. डॉक्टर कथित तौर पर शराब के नशे में धुत्त था. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया गया है. त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर, जिस कार में सवार था, उसमें नंबर प्लेट भी नहीं थी. गुरुवार रात लगभग साढ़े दस बजे डॉक्टर लापरवाही से कार ड्राइव कर रहा था.

उन्होंने आगे कहा कि तेज रफ्तार कार CM आवास के सामने लगाए गए बैरिकेड को भी पार कर गई. बैरिकेड के पास खड़े पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए सड़क से अलग होना पड़ा . इसके बाद कार ने MLA हॉस्टल की दीवार को टक्कर मार दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘CM रात को टहलने के लिए निकले थे और वहां पास में ही खड़े थे.’
पुलिस ने बताया है कि डॉक्टर को तुरंत अरेस्ट कर लिया गया और उस पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है. कार से बीयर और शराब की बोतल बरामद की गई है. अरेस्ट करने के बाद आरोपी डॉक्टर को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को तीन जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इसी साल अगस्त में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी जिसके बाद तीन युवकों को अरेस्ट किया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal