आपको यह जानकारी मिल ही गई होगी की पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से बहुत सी बोर्ड परीक्षाओं की परीक्षा डेट पर बदलाव किया गया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 12वीं (ISC) एग्जाम की एक नई डेट शीट तैयार कर उसे जारी कर दिया है.
जैसा की आप जानते ही है की पांच राज्यों (पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश) में अगल महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम तय किया गया है. बोर्ड के मुताबिक, अब 12वीं (ISC) क्लास के एग्जाम 30 जनवरी, 2017 से शुरु होंगे से शुरु होंगे और 26 अप्रैल, 2017 को खत्म होंगे.
वहीं इससे पहले 12वीं क्लास के एग्जाम 6 फरवरी, 2017 से 5 अप्रैल, 2017 तक होने थे. आपको बता दें कि एग्जाम सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे होंगे. साथ ही छात्रों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एडिशनल टाइम भी दिया जाएगा.