सोनी टेलीविजन पर लगभग 20 सालो से चला आ रहा शो आज भी लोगो की पहली पसंद बना हुआ है. और इस शो में लीड रोल निभा रहे शिवाजी साटम एक इंटरव्यू के समय शो की कुछ बातों को लेकर भावुक हो गए.
बीती जनवरी में इस शो ने 19 बर्ष पुरे कर लिए है. जब उनसे शो के बारे में कुछ ख़ास बाते बताने को कहा गया तो उनका कहना था की मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं है. मुझे तो भरोषा ही नहीं हो रहा की हमारे शो ने 19 साल पुरे कर लिए और 20 वे साल में काम भी शुरू कर दिया.
यदि देखा जाए तो शिवाजी और उनके साथियों की आधी उम्र तो इस शो को आगे बढ़ाते ही निकल गयी. हम आपको जानकारी दे दे की इस शो पहला प्रसारण 21 जनवरी, 1998 को सोनी टेलीविजन पर हुआ था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal