नेताओं से ज्यादा अफसरों पर दांव, मोदी ने एक तीर से साधे दो निशाने
उन्होंने कहा कि डोकलाम में अगर चीन अपनी सीमा में रोड निर्माण कर रहा था, जैसा कि चीनी सरकार ने दावा किया था, तो किसी भी देश को इस निर्माण में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चीन युद्ध नहीं चाहता है।
दोनों देशों ने ब्रिक्स सम्मेलन से पहले इस विवाद को सुलझा लिया है। गौरतलब है कि चीन के शियामेन शहर में रविवार से 9वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शुरू हो रहा है। चीन इस सम्मेलन में खुद को 21वीं सदी के वैश्विक परिदृश्य के सबसे मजबूत स्तंभ के रूप में पेश करने की तैयारी में है।
इस शिखर सम्मेलन में पूरी दुनिया की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात पर होगी। दोनों के बीच सोमवार को बैठक होने की संभावना है। दोनों शीर्ष नेता विश्वास बहाली के उपायों पर चर्चा करेंगे। खासकर दोनों देशों के बीच डोकलाम सीमा विवाद के मद्देनजर यह बहुत जरूरी हो गया है।