बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों, मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आने वाली हैं. इसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रही हैं. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है.

दीपिका के साथ इसमें विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे. कुछ वक्त पहले ही इसकी टीम ने अपना पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा किया था. इस फिल्म से दीपिका पादुकोण बतौर प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू करेंगी. ये फिल्म उनके लिए भी बेहद अहम् है. छपाक काफी इमोशनल फिल्म होगी. इसकी स्टोरी लाइन से ही मालूम चलता है कि इस फिल्म में आपको काफी भावुक करने वाले सीन भी देखने मिलेंगे. लेकिन आप भले इस फिल्म को बड़े पर्दे पर आने के बाद देखकर भावुक हो, दीपिका पादुकोण इस शूट को करते वक्त ही इमोशनल हो गई और रो पड़ी. शूट के पहले दिन फिल्म मेकर के साथ सीन की चर्चा करते वक्त दिन दीपिका पादुकोण रो पड़ी थी. इसके बाद खुद को दीपिका ने संभाला और शूटिंग शुरू की. ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म से लगभग दो साल बाद दीपिका बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. आखिरी बार वो 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
