कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता चरणदास महंत ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व सांसद इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन डॉ. महंत ने इस कयास को खारिज करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने की उनकी फिलहाल को कोई इच्छा नहीं है। अंदाजा लगाया जा रहा था कि महंत मनेंद्रगढ़ या कटघोरा से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं। महंत ने कहा कि यदि हाइकमान का आदेश होता है तभी वे चुनाव लड़ने के बारे में विचार करेंगे।
सर्वे में भाजपा को कम सीटें
डॉ. महंत ने कहा कि चुनाव पूर्व बहुत सी एजेंसियां छत्तीसगढ़ में राजनैतिक दलों की स्थिति को लेकर सर्वे कर रही हैं। सर्वे के आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार भाजपा 90 विधानसभाओं में करीब 25 सीटों तक ही सिमट कर रह जाएगी।
मोबाइल की जगह बेरोजगारों को दें काम
राज्य सरकार की मोबाइल वितरण योजना की आलोचना करते हुए डॉ. महंत ने कहा कि बेरोजगार हाथों में मोबाइल की जगह रोजगार देने का प्रयास सरकार को करना चाहिए। इस तरह की योजनाएं राज्य में बेरोजगारी और गरीबी को बढ़ा रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal