New Delhi: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीएसई ने अपनी जांच पूरी करने के बाद स्कूल को एक नोटिस जारी किया है। साथ ही रेयान स्कूल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा है कि आखिर क्यों न उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।
सीबीएसई की जांच रिपोर्ट में रेयान स्कूल की घोर लापरवाही का खुलासा हुआ है। सीबीएसई के मुताबिक स्कूल में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया। स्कूल ने सुरक्षा के सारे मापदंडों को ताक पर रखा हुआ था। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक,सीबीएसई ने अपनी जांच रिपोर्ट में रेयान स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियां पाई हैं।
CBSE का मानना है कि अगर रेयान इंटरनेशनल स्कूल सुरक्षा मापदंडों का पालन करता तो प्रद्युम्न की जान नहीं जाती। स्कूल की लापरवाही के चलते ही यह घटना घटी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal