केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) बुधवार दोपहर 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राएं सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इसी के साथ वे अपना परिणाम सीबीएसई के ऐप के जरिये भी देख सकते हैं, इसकी भी एक आसान प्रक्रिया है। अपना परिणाम cbseresults.nic.in पर चेक करने के दौरान छात्रों को अपने पास अपना एडमिट कार्ड जरूर रखना होगा। वहीं, खबर आ रही है कि परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं को दिक्कत आनी शुरू हो गई है। परिणाम घोषित होने के बाद सीबीएसई की वेबसाइट खुलने में दिक्कत आ रही है।
- 10वीं के परीक्षा परिणाम में त्रिवेंद्रम जोन ने बाजी मारी है।
- 91.46 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
परिणाम आने के साथ ही छात्र-छात्राओं को सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर cbseresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां पर दिए गए विकल्प में अपना रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद स्कूल नंबर डालना होगा। फिर छात्र को अपना सेंटर नंबर डालना होगा। और हां इस प्रक्रिया में एडमिट कार्ड नंबर डालना अनिवार्य होगा। आखिरी प्रक्रिया में छात्र को सब्मिट पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर होगा। आप cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर क्लिक कर 10वीं का परीक्षा परिणाम हासिल सकते हैं।
- इंटरनेट नहीं होने की सूरत में छात्र-छात्राएं अपना 10वीं का परिणाम सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवा IVRS से भी हासिल कर सकते हैं।
- परिणाम जानने के लिए दिल्ली के छात्र इस 24300699 नंबर पर फोन करें जबकि विदेश या फिर देश के अन्य राज्य में रहने वाले 011-24300699 पर कॉल कर अपना परिणाम जा सकते हैं।
- परीक्षार्थियों के पास मौका है कि अगर उनको लगता है कि नंबर कम हैं तो एग्जाम दे सकते हैं। यह सुविधा भी सीबीएसई की ओर से दी जा रही है। परीक्षा की तिथि का एलान बाद में होगा।
गौरतलब है कि 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च 2020 तक, जबकि 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 14 अप्रैल 2020 तक आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।