केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

इसके मुताबिक, 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च को खत्म होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च को खत्म होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया इस बार छात्र को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। दस से सवा दस बजे के बीच आंसर शीट मिलेगी। वहीं, सवा दस से साढ़े दस बजे तक प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को बांटे जाएंगे।
लेट आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। कुछ पेपर सुबह साढ़े दस से शुरू होकर साढ़े 12 बजे तक चलेंगे। जबकि कुछ साढ़े दस से डेढ़ बजे और एक बजे तक चलेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal