अगर आप भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सीबीआई ने कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार 116 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (जेईओ) पद की जाएगी। साथ ही योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों की पे-स्केल और ग्रेड पे आदि तय की गई है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारो की पे-स्केल 5200-20200 रुपये होगी और ग्रेड पे 2400 रुपये तय की गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 56 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही सीबीआई में आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कई वर्ग में छूट भी दी जाएगी। इस भर्ती को लेकर होने वाले परीक्षा की पूरे देश में एक ही तारीख रहेगी और वर्तमान साल में ही सभी पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इंटेलिजेंस ब्यूरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें। साथ ही ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सभी जरूरी दस्तावेज लोधी रोड़ स्थित ऑफिस में भेजने होंगे।
बता दें कि सीबीआई भारत सरकार की प्रमुख जांच एजेंसी है। यह आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के मामलों की जांच करने के लिए लगाई जाती है। यह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन कार्य करती है। यद्यपि इसका संगठन फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन से मिलता-जुलता है किन्तु इसके अधिकार एवं कार्य-क्षेत्र एफबीआई की तुलना में बहुत सीमित हैं।