उत्तरप्रदेश

विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना को OSD का नियुक्ति पत्र मिला

एपल के एरिया सेल्स मैनेजर स्वर्गीय विवेक तिवारी की तेरहवीं पर आज उनकी पत्नी कल्पना तिवारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कल्पना तिवारी को नगर विकास विभाग ने नगर निगम लखनऊ में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया है। उनके …

Read More »

मानव रहित रेलवे क्रासिंग अब पूर्व सैनिकों के हवाले होगा

प्रतापगढ़ में मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर हादसे रोकने के लिए रेल महकमे ने नई पहल की है। अब वहां भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है। ऐसा करके विभाग जहां हादसे रोकने में सफल होना चाहता है, वहीं पूर्व सैनिकों को भी पुन: केंद्रीय विभाग के साथ जुड़कर कार्य करने का मौका मिलेगा। लखनऊ मंडल में 109 ऐसी क्रासिंसग हैं, जहां गेटमैन नहीं हैं। जो थे उनके रिटायर होने के बाद वहां समस्या बन गई है। हादसे भी हुए, जिससे रेलवे की किरकिरी हुई और जानमाल का नुकसान हुआ। इसके विकल्प की तलाश में महकमा जुटा रहा। साल भर पहले यूपी सरकार व रेलवे ने मिलकर इस पर मंथन किया तो होमगार्डों को गेटमैन के तौर पर तैनाती का फैसला किया गया। इसके लिए होमगार्ड विभाग से जवान मांगे गए। प्रतापगढ़ समेत कुछ जिलों में इनको तैनात किया गया, लेकिन इनकी कार्यशैली संतोषजनक न होने से यह करार खत्म कर दिया गया। अब यह जिम्मेदारी रिटायर्ड फौजियों को सौंपे जाने की तैयारी है। रेल महकमे ने इसके लिए 109 मानवरहित क्राङ्क्षसग चिह्नित कर लिया है। सोनिया गांधी ने इलाहाबाद में किया अानन्द भवन का निरीक्षण, कैंसर यूनिट का करेंगी उद्घाटन यह भी पढ़ें चार-चार की होगी तैनाती : एक मानवरहित रेलवे क्राङ्क्षसग पर चार पूर्व सैनिक तैनात किए जाएंगे। वह दो शिफ्ट में कार्य करेंगे। इनको विभाग सम्मानजक मानदेय समेत सुविधाएं भी देगा। फुटकर में आसमान छू रहे सब्जियों के भाव यह भी पढ़ें संगठन से की डिमांड : पूर्व सैनिकों की डिमांड रेलवे ने पूर्व सैनिक कल्याण संगठन दिल्ली से की। रेल बोर्ड की ओर से की गई मांग पर इच्छुक सैनिकों को सूची उपलब्ध कराने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ी है। मऊआइमा के अनवर की तलाश में एसटीएफ भी लगी यह भी पढ़ें : Advertisement: : Know More Powered By बेमौत मारे गए थे 14 लोग : प्रतापगढ़-वाराणसी रेल मार्ग पर 12 मई 1993 को आमापुर बेर्रा मानवरहित रेलवे क्राङ्क्षसग पर भीषण हादसा अब तक लोग नहीं भूले हैं। मानधाता से बरात रानीगंज थाना क्षेत्र के आमापुर बेर्रा गांव के पूर्व प्रधान उदय भान ङ्क्षसह के यहां आई थी। बरातियों से भरी जीप क्राङ्क्षसग पर फंस गई और नीलांचल एक्सप्रेस ने उसके परखचे उड़ा दिए। इस हादसे में नर्तकियों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 49 जिलों के 700 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग यह भी पढ़ें गेटमैन की कमी होने से यह व्यवस्था की जा रही है। अभिलेखीय कार्य पूरा कर लिया गया है। उम्मीद है कि अगले महीने से पूर्व सैनिक मोर्चा संभाल लेंगे।प्रतापगढ़ में मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर हादसे रोकने के लिए रेल महकमे ने नई पहल की है। अब वहां भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है। ऐसा करके विभाग जहां हादसे रोकने में सफल होना चाहता है, वहीं पूर्व सैनिकों को भी पुन: केंद्रीय विभाग के साथ जुड़कर कार्य करने का मौका मिलेगा। लखनऊ मंडल में 109 ऐसी क्रासिंसग हैं, जहां गेटमैन नहीं हैं। जो थे उनके रिटायर होने के बाद वहां समस्या बन गई है। हादसे भी हुए, जिससे रेलवे की किरकिरी हुई और जानमाल का नुकसान हुआ। इसके विकल्प की तलाश में महकमा जुटा रहा। साल भर पहले यूपी सरकार व रेलवे ने मिलकर इस पर मंथन किया तो होमगार्डों को गेटमैन के तौर पर तैनाती का फैसला किया गया। इसके लिए होमगार्ड विभाग से जवान मांगे गए। प्रतापगढ़ समेत कुछ जिलों में इनको तैनात किया गया, लेकिन इनकी कार्यशैली संतोषजनक न होने से यह करार खत्म कर दिया गया। अब यह जिम्मेदारी रिटायर्ड फौजियों को सौंपे जाने की तैयारी है। रेल महकमे ने इसके लिए 109 मानवरहित क्राङ्क्षसग चिह्नित कर लिया है। सोनिया गांधी ने इलाहाबाद में किया अानन्द भवन का निरीक्षण, कैंसर यूनिट का करेंगी उद्घाटन यह भी पढ़ें चार-चार की होगी तैनाती : एक मानवरहित रेलवे क्राङ्क्षसग पर चार पूर्व सैनिक तैनात किए जाएंगे। वह दो शिफ्ट में कार्य करेंगे। इनको विभाग सम्मानजक मानदेय समेत सुविधाएं भी देगा। फुटकर में आसमान छू रहे सब्जियों के भाव यह भी पढ़ें संगठन से की डिमांड : पूर्व सैनिकों की डिमांड रेलवे ने पूर्व सैनिक कल्याण संगठन दिल्ली से की। रेल बोर्ड की ओर से की गई मांग पर इच्छुक सैनिकों को सूची उपलब्ध कराने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ी है। मऊआइमा के अनवर की तलाश में एसटीएफ भी लगी यह भी पढ़ें : Advertisement: : Know More Powered By बेमौत मारे गए थे 14 लोग : प्रतापगढ़-वाराणसी रेल मार्ग पर 12 मई 1993 को आमापुर बेर्रा मानवरहित रेलवे क्राङ्क्षसग पर भीषण हादसा अब तक लोग नहीं भूले हैं। मानधाता से बरात रानीगंज थाना क्षेत्र के आमापुर बेर्रा गांव के पूर्व प्रधान उदय भान ङ्क्षसह के यहां आई थी। बरातियों से भरी जीप क्राङ्क्षसग पर फंस गई और नीलांचल एक्सप्रेस ने उसके परखचे उड़ा दिए। इस हादसे में नर्तकियों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 49 जिलों के 700 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग यह भी पढ़ें गेटमैन की कमी होने से यह व्यवस्था की जा रही है। अभिलेखीय कार्य पूरा कर लिया गया है। उम्मीद है कि अगले महीने से पूर्व सैनिक मोर्चा संभाल लेंगे।

प्रतापगढ़ में मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर हादसे रोकने के लिए रेल महकमे ने नई पहल की है। अब वहां भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है। ऐसा करके विभाग जहां हादसे रोकने …

Read More »

सोनिया गांधी ने इलाहाबाद में किया अानन्द भवन का निरीक्षण, कैंसर यूनिट का करेंगी उद्घाटन

कमला नेहरू अस्पताल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन करने व एक चिकित्सा भवन का शिलान्यास करने के उद्देश्य से सोनिया गांधी स्वराज भवन पहुंच चुकी हैं। बमरौली एयरपोर्ट पर उनका विमान ठीक 9:30 बजे लैंड किया। इसके बाद वहां से अकेले कार से सोनिया स्वराज भवन के लिए निकली और 10:15 बजे पहुंच गई। अभी वह 11:30 बजे तक स्वराज भवन में ही रहेंगी। उनका आनंद भवन का भ्रमण करने का भी प्रोग्राम है। तत्पश्चात स्वराज भवन में ही थोड़ा रेस्ट करने के बाद शाम 5:00 बजे कमला नेहरू अस्पताल के लिए निकल जाएंगी। राहुल गांधी राजस्थान से बमरौली एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। वहां से वे कमला नेहरू अस्पताल आएंगे। इसके बाद सोनिया गांधी व राहुल गांधी कैंसर यूनिट का उद्घाटन करेंगे और रात 9 बजे विशेष विमान से दिल्ली निकल जाएंगे । किसी नेता को इस कार्यक्रम में आने की इजाजत नहीं है। बाहर कड़ी सुरक्षा है।सूत्रों की माने तो वह रायबरेली के हरचंदपुर पहुंच कर ट्रेन दुर्घटना स्थल भी पहुंच सकती हैं जहां पर सात लोगों की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास Train No: 14003 Up (MaLDa Town -NDLS Exp) फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डीअारएम ने बताया है कि हादसे में सात यात्रियों की मौत और लगभग 40 यात्री घायल हो गये हैं। यात्रियों के अनुसार सुबह यह ट्रेन 6 बजकर 5 मिनट पर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिये रवाना हुई थी। स्टेशन से 50 मीटर दूर पहुंचते ही ट्रेन के इंजन समेत छह कोच पटरी से उतर गये। तेज रफ्तार होने से यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसा कैसे हुअा अभी यह पता नहीं चला है। मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने तुरंत राहत पहुंचाने के अादेश दिये हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। फुटकर में आसमान छू रहे सब्जियों के भाव यह भी पढ़ें राजनीतिक दौरा न होने के कारण पार्टी पदाधिकारियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल दोनों नेताओं की एसपीजी ने मंगलवार से ही शहर में डेरा डाल दिया है। राहुल गांधी 5:50 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे कमला नेहरू अस्पताल पहुंचेंगे। वहां से अपनी मां के साथ कैंसर यूनिट का उद्घाटन करेंगे। रात में वे मां सोनिया गांधी के साथ विशेष विमान से नई दिल्ली वापस चले जाएंगे।

कमला नेहरू अस्पताल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन करने व एक चिकित्सा भवन का शिलान्यास करने के उद्देश्य से सोनिया गांधी स्वराज भवन पहुंच चुकी हैं। बमरौली एयरपोर्ट पर उनका विमान ठीक 9:30 बजे लैंड किया। इसके बाद वहां से अकेले कार …

Read More »

रायबरेली में रेल हादसे के बाद 19 ट्रेनें हुई प्रभावित, 13 ट्रेनों के बदले रास्ते-छह हुई निरस्त

रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास Train No: 14003 Up (MaLDa Town -NDLS Exp) फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डीअारएम के मुताबिक, हादसे में सात यात्रियों की मौत और लगभग 40 यात्री घायल हो गये हैं। इसके चलते 19 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे प्रशासन ने हादसे के जान‍कारी मिलते ही कई ट्रेनों का रूट बदला और कई निरस्‍त कर दी। वहीं, घटना में छह कोच पटरी से उतर गये, जिसके चलते दिल्‍ली और रायबरेली रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। हादसे के सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीमें फौरन पहुंची और राहत कार्य शुरू हुआ। 19 ट्रेनें हुई प्रभावित- निरस्त: 14219/14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस। 14216 लखनऊ-इलाहाबाद गंगा-गोमती एक्सप्रेस। 14210/14209 लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस। 54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर और 54378 बरेली प्रयाग पैसेंजर। 14124 कानपुर-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और 14123 प्रतापगढ़-कानपुर एक्सप्रेस। रूट डायवर्जन: 14512 सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-इलाहाबाद। 14208 दिल्ली जंक्शन प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर- प्रतापगढ़। 14266 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-जाफराबाद-वाराणसी। 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस वाया वाया सुल्तानपुर (जो कि सुल्तानपुर में निरस्त कर दी जाएगी।) 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस सुल्तानपुर से यात्रा प्रारंभ करेगी। 14369 संगरौली-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस वाया डलमऊ-उन्नाव- लखनऊ-आलमनगर। 14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस वाया वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ। 14215 इलाहाबाद-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस वाया ऊंचाहार-डलमऊ-उन्नाव-लखनऊ। 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल वाया सुल्तानपुर-जाफराबाद-वाराणसी। ये है पूरा मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार तड़के सुबह करीब छह बजे रायबरेली होते हुए दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। रेल हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई यात्री जख्मी हो गए। इसके चलते अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास हुआ है। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। अभी मुकम्मल राहत कार्य की व्यवस्था नहीं हो सकी है। हालांकि 100 डायल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। तीन शव बोगी के नीचे दबे मिले हैं। बाकी बोगियों को काटने की तैयारी हो रही है। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा घायल। सुबह होते हुई मची चीखपुकार हादसे के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे। अच ानक से बोगियां पटरी से उतर गईं। देखते ही देखते चीखपुकार मच गई। आवाज सुनते ही आसपास के लोग फौरन मदद को दौड़ पड़े। उधर, मौके पर एनडीआरएफ की टीमें रवाना कर दी गई। स्थानीय पुलिस और ऐंबुलेंस भी मौके पर है। घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है।

रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास Train No: 14003 Up (MaLDa Town -NDLS Exp) फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डीअारएम के मुताबिक, हादसे में सात यात्रियों की मौत और लगभग 40 यात्री घायल हो गये हैं। इसके चलते 19 ट्रेनें प्रभावित …

Read More »

यूपी कैबिनेटः मकान लेने वालों के साथ अब बिल्डर नहीं कर सकेंगे धोखाधड़ी

फ्लैट लेने वालों के साथ अब धोखाधड़ी नहीं हो सकेगी। रेरा में बिल्डर्स और बॉयर्स के लिए नियमावली बनाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। गाजियाबाद में जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण …

Read More »

जिन्होंने ने मोदी को बनाया PM वही अब गुजरात में बन रहे है निशाना: मायावती ने बोला.

गुजरात में बढ़ रहे उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद देश की राजनीति गर्मा गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि ये दुख की बात है कि जिन लोगों ने …

Read More »

सिपाही की बाइक से नही टकराई थी, विवेक तिवारी की कार, SIT ने किया चौकाने वाला खुलाशा.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले महीने हुए विवेक तिवारी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. इस मामले की जांच कर रही SIT की टेक्निकल सपोर्ट टीम के मुताबिक, विवेक तिवारी की कार उस रात सिपाहियों की बाइक से टकराई ही नहीं थी. बता दें …

Read More »

गडकरी ने बोला चीनी मिले, अब गन्ने से सीधे एथनाल बना सकती है…

किसान पीजी कालेज में आयोजित सड़क, रिंगरोड एवं जलमार्ग परियोजना के शिलान्यास अवसर पर आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर 12.18 बजे पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीनी मिलें …

Read More »

नौ दिन रहेंगे व्रत, और गोरखनाथ मंदिर में करेंगे कलश स्थापित, सीएम योगी…

शारदीय नवरात्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्ति मंदिर में कलश स्थापित करेंगे। विधि-विधान से पूजा-अनुष्ठान के साथ वह पूरे नौ दिन व्रत रहेंगे। इस नवरात्र में वह कुल छह दिन गोरखनाथ मंदिर में प्रवास करेंगे। गोरखनाथ मंदिर …

Read More »

रेलवे यात्रियों के लिए तोहफा, अब स्पेशल ट्रेनों से त्योहारों में पार होगी यात्रियों नैया

त्योहारों में यात्रियों को राहत देने के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल और सुविधा ट्रेनें चला रहा है। नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। अब दशहरा, छठ पूजा और दीपावली में आने वाले अधिसंख्य यात्रियों को स्पेशल ट्रेनें चलने से कुछ राहत मिलेगी। रेलवे अफसरों के मुताबिक दिल्ली और बिहार जाने के लिए सोमवार से इन ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 04420 निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार यानी आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 08.50 बजे से चलकर अगले दिन लखनऊ तड़के 05.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04419 लखनऊ से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन 04419 लखनऊ से शाम 06.50 बजे चलकर निजामुद्दीन तड़के 05.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में प्रथम एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के कोच लगेंगे। वहीं, नांगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 04502 नांगलडैम से प्रत्येक सोमवार यानी आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य कुल आठ टिप में चलेगी। ट्रेन नांगलडैम से रात्रि 11.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.50 लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04501 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार नौ अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन लखनऊ से रात्रि 09.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नांगलडैम पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, चार स्लीपर, छह जनरल कोच लगेंगे। राममंदिर को लेकर अनशनरत महंत परमहंस दास की हालत गंभीर, PGI में भर्ती यह भी पढ़ें वहीं, ट्रेन 04404 नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार चलेगी। ट्रेन का संचालन नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य कुल 16 टिप में होगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे चलकर अगले दिन तड़के चारबाग रेलवे स्टेशन 04.10 बजे और शाम 06.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04403 बरौनी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार चलेगी। ट्रेन 04403 बरौनी से रात्रि 09.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर चारबाग स्टेशन से 12.20 बजे और नई दिल्ली रात्रि 10.10 बजे पहुंचेगी। नौचंदी और लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी निरस्त, हंगामा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों ने विधानसभा भवन घेरा यह भी पढ़ें पटरी मरम्मत कार्य के चलते रविवार को नौचंदी एक्सप्रेस और लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी का संचालन रद रहा। इससे नाराज यात्रियों ने चारबाग स्टेशन पर हंगामा किया। पूछताछ केंद्र पर भी यात्रियों का तांता लगा रहा। रेलवे प्रशासन उक्त यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर सका। काफी देर हंगामे के बाद दोपहर करीब दो बजे नीलांचल एक्सप्रेस आने के बाद यात्रियों को राहत मिली। वहीं नौचंदी लखनऊ आकर निरस्त हो गई। मेरठ से इलाहाबाद के बीच चलने वाली नौचंदी के निरस्त होने से इलाहाबाद जाने वाले यात्रियों को परिवहन का सहारा लेना पड़ा।

त्योहारों में यात्रियों को राहत देने के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल और सुविधा ट्रेनें चला रहा है। नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। अब दशहरा, छठ पूजा और दीपावली में …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com