राज्य

इलाहाबाद: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के नवाबगंज क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौक पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी कार सवार एक ही परिवार के रहने वाले थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलकिया इलाके की है. पुलिस के मुताबिक सोरांव निवासी कार सवार 5 लोग अपने किसी रिश्तेदार को लेने लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे. इलाहाबाद-लखनऊ राजमार्ग पर मलाकबलऊ गांव के पास उनकी कार को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के नवाबगंज क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौक पर ही मौत …

Read More »

मुगलसराय रेलवे स्टेशन अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

कभी मुगलों के सराय नाम से प्रसिद्ध उत्तर-पूर्व रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन मुगलसराय जंक्शन की पहचान बदल चुकी है. अब इस स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया है. गृह विभाग से अनापत्ति मिलने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को नाम बदलने की अनुमति दे दी. जिसके बाद इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि नागरिकों की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मुगलसराय जंक्शन का नाम परिवर्तित कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया. साथ ही, उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि अंत्योदय जैसा महान विचार देने वाले पंडित दीन दयाल जी के नाम से अब यह जंक्शन जाना जाएगा.  नागरिकों की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मुगलसराय जंक्शन का नाम परिवर्तित कर पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया, मुझे खुशी है कि अंत्योदय जैसा महान विचार देने वाले पं .दीन दयाल जी के नाम से अब यह जंक्शन जाना जाएगा। हालांकि, स्टेशन का नाम बदलने को लेकर लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ का कहना था कि यह देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थली रही है. लिहाजा इस स्टेशन का नाम उनके ही नाम पर रखा जाना चाहिए था. कुछ लोगों ने नाम बदले जाने को लेकर ख़ुशी भी जाहिर की है. हालांकि मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने की कवायद योगी सरकार बनते ही शुरू हो गई थी. योगी कैबिनेट ने ही मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का फैसला किया था, लेकिन इस फैसले का कड़ा विरोध भी किया गया था. कुछ लोगों ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखे जाने की मांग की थी. उल्लेखनीय है वर्ष 1968 में आरएसएस-बीजेपी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय का शव मुगलसराय स्टेशन पर संदिग्ध हालत में पाया गया था, जिसके बाद से ही आरएसएस और संघ परिवार से जुड़े अन्य संगठन दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर ही मुगलसराय स्टेशन का नाम चाहते थे.

कभी मुगलों के सराय नाम से प्रसिद्ध उत्तर-पूर्व रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन मुगलसराय जंक्शन की पहचान बदल चुकी है. अब इस स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया है. गृह विभाग से अनापत्ति मिलने के बाद राज्यपाल …

Read More »

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर ठगी, डाकखाने में घंटों खड़ी रहीं महिलाएं!

झांसी में भारत सरकार द्वारा संचालित 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना' के नाम पर फर्जी फॉर्म बांटकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां ठगों ने दो लाख रुपए दिलाने का झांसा देकर लोगों से फॉर्म भरवाए, जिसके लिए उन्होंने लोगों से प्रति फॉर्म 30 रुपए भी वसूले. यही नहीं, फॉर्म पर क्षेत्रीय पार्षद के हस्ताक्षर भी कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास डाकखाने में आवेदन भरने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लड़कियां और महिलाएं लाइन में घंटों खड़ी रहीं. जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल ने ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने की बात कहकर खिड़की बंद कर दी, जिससे महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है देर रात तक रेलवे स्टेशन के डाक घर पर लोगों की भीड़ लगी रही. रिपोर्ट के मुताबिक ठगों द्वारा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना' के नाम से अभिदाता पंजीकरण फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. जिन परिवारों में 8 से 32 वर्ष तक की लड़कियां हैं, केवल उन्हीं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. फॉर्म में नाम, पता, शिक्षा, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर और बैंक का नाम भरवाया जा रहा है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नाम के इस फॉर्म में नगर क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं

झांसी में भारत सरकार द्वारा संचालित ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के नाम पर फर्जी फॉर्म बांटकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां ठगों ने दो लाख रुपए दिलाने का झांसा देकर लोगों से फॉर्म भरवाए, जिसके लिए …

Read More »

हरदोई में ट्रक और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत

बिलग्राम से कन्‍नौज रोड के चपतला गांव के सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. जानकारी के अनुसार बिलग्राम से कन्‍नौज रोड के चपतला गांव में सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत हो गई. बताया जाता है कि ट्रक में दो दर्जन से अधिक मजदूर बैठे हुए थे. टक्‍कर इतनी जबर्दस्‍त थी कि ट्रैक्‍टर और ट्रक दोनों के परखच्‍चे निकल आए. हादसा की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक में बैठे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. इस हादसे में ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर खाईं में जाकर पलट गई. हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान क्रमशः राकेश (35) पुत्र प्यारेलाल निवासी कछियनपुरवा, गुड्डू (40) पुत्र दुलारे निवासी डालपुरवा, अहिवरन (45) पुत्र नत्थू, कल्लू (32), रामचेला (20) पुत्र रामदास निवासी निवाजीपुरवा, विकास (22) पुत्र राम किशन निवासी डिबरीपुरवा, अवधेश (25) मढ़िया बाबटमऊ मढ़िया के रूप में हुई है जबकि राजू, सुनील, श्रीकृष्ण, महोली व निर्मल समेत 7 लोग घायल हो गए. घायलों का  कन्नौज के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बिलग्राम से कन्‍नौज रोड के चपतला गांव के सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. …

Read More »

हर दिन एक पेड़ लगाता है ये स्कूल टीचर, लोग कहते हैं ‘ग्रीन गुरुजी’

आज पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय है. बढ़ती हुई कार्बनडाई ऑक्साइड और धरती के बढ़ते हुए तापमान ने पूरी दुनिया को चिंता में डाला हुआ है. ग्लोबल वॉर्मिंग से दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए हर तरफ पेड़ लगाने की बात होती है, लेकिन दुनिया में ऐसे गिन चुने ही लोग हैं जो इस बात की गंभीरता समझते हैं उन्हीं में एक मिर्जापुर के जे.पी. पुरम कॉलोनी के रहने वाले अनिल सिंह भी हैं जिन्हें लोग प्यार से 'ग्रीन गुरुजी' के नाम से भी पुकारते हैं. पेशे से अध्यापक 'ग्रीन गुरुजी' (अनिल सिंह) बिना किसी सरकारी मदद के बड़े पैमाने पर पेड़ लगाकर हरियाली फैलाने का काम कर रहे हैं. उनकी सुबह की शुरुआत ही पौधारोपण से होती है. अगर वह चौबीस घंटे में एक पौधा नहीं रोपते हैं तो उन्हें चैन नहीं आता. अनिल सिंह ने एक जुलाई 2015 से हर दिन पेड़ लगाने की शुरुआत की थी. पांच जून 2018 (पर्यावरण दिवस) को उनके पेड़ लगाने का 1171 वां दिन है. बच्चो को पढ़ाने और परिवार के साथ समय बिताने के बाद अनिल सिंह के पास जो भी वक्त बचता है उसे वह प्रकृति की सेवा में लगा देते हैं. उनके घर के बगीचे में पचास से अधिक प्रजाति के पेड़-पौधे देखने को मिल जाएंगे. वह लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक करने के साथ-साथ अपने पास से पौधे भी देते हैं. अनिल सिंह पर्यावरण संरक्षण के लिए न केवल अपना कीमती वक्त खर्च करते हैं बल्कि अपनी कमाई का हिस्सा भी इसके लिए लगाते हैं. पर्यावरण के लिए उनके इसी जुनून के चलते लोगों ने अब उन्हें ग्रीन गुरुजी कहना शुरू कर दिया है. ग्रीन गुरुजी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत कई स्वयंसेवी संस्थाएं समानित कर चुकी हैं.

आज पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय है. बढ़ती हुई कार्बनडाई ऑक्साइड और धरती के बढ़ते हुए तापमान ने पूरी दुनिया को चिंता में डाला हुआ है. ग्लोबल वॉर्मिंग से दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए हर तरफ पेड़ लगाने …

Read More »

लखनऊ में बना पॉलिटेक्निक चौराहे पर बना बारह लाख का बाथरूम

लखनऊ

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पॉलिटेक्निक चौराहे पर बने बारह लाख का बाथरूम काफी चर्चे में हैं, इसकी खासियत ये हैं यहाँ बिजली २४ घंटे रहेगी यहाँ विशेष ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गयी हैं साथ ही यहाँ दो …

Read More »

गंदी गलियां-बजबजाती नालिया देख चढ़ा भाजपा विधायक का पारा, अफसरों को लगाई फटकार- निबटने का दिया अल्टीमेटम

लखनऊ  फैजुल्लागंज में संक्रामक रोग से किशोर की मौत के बाद हड़कंप है। उधर, क्षेत्र में बीमारी फैलने के कारकों को दैनिक जागरण ने उजागर किया। इसके बाद विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रविवार (3 जून) को जिम्मेदार विभागों के अफसरों को तलब किया। साथ ही इलाके का भ्रमण कर बीमारी नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर साफ-सफाई व एंटीलार्वा छिड़काव का निर्देश दिया। इसके अलावा अवैध डेयरी व आवारा सुअरों से भी सख्ती से निबटने को कहा। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने नौ बजे पुरनिया स्थित कार्यालय में अफसरों को तलब किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, नगर मलेरिया अधिकारी , नगर निगम व जलकल विभाग के अफसर मौजूद रहे। बैठक में अफसरों को क्षेत्र में बीमारी नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने फैजुल्लागंज द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वार्ड का दौरा किया। यहा गलियों में फैली गंदगी, बजबजाती नालिया, उसमें भरा गोबर व आवारा सुअरों को देखकर विधायक नाराज हो गए। विधायक ने नगर निगम के अफसरों से क्षेत्र में सफाई कर्मी बढ़ाने का निर्देश दिया। सफाई के लिए 30 के बजाए कम से कम 60 लोग की ड्यूटी लगाने को कहा। साथ ही बस्ती में टहल रहे आवारा सुअरों को पकड़कर नोटीफिकेशन जारी कर नीलाम करने का निर्देश दिया। वहीं डेयरी संचालकों पर एफआइआर कर पशुओं को जब्त कर काजी हाउस में भेजने को कहा। इसके अलावा सीएमओ से क्षेत्र में रोटेशन में एंटीलार्वा का छिड़काव लगातार कराने का निर्देश दिया। BJP विधायकों की शिकायतों को मिलने लगी अहममियत, संभल व बहराइच के एसपी का तबादला यह भी पढ़ें विधायक के समक्ष लगा दी समस्याओं की झड़ी : विधायक को क्षेत्र में पाकर स्थानीय निवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने क्षेत्र में मार्ग प्रकाश व्यवस्था, पक्की गली व नाली बनवाने की फरियाद की। वहीं समाज सेवी ममता त्रिपाठी, पूनम, रामकिशोर आदि ने क्षेत्र को आवारा सुअरों से मुक्ति दिलाने की माग की। निरीक्षण के वक्त नगर निगम जोन तीन के जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता, आरआर प्रभारी कमलजीत सिंह, अवर अभियंता सीएलवर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद राव आदि लोग मौजूद रहे। खराब मिले हैंडपंप, सड़क निर्माण की जाच के आदेश: विधायक ने फैजुल्लागंज तृतीय में हाल में बनी सड़क की गुणवत्ता जाचने के आदेश दिए हैं। वहीं पेयजल व्यवस्था भी दुरुस्त करने को कहा। फैजुल्लागंज प्रथम के खदरी में चार हैंड पंप खराब मिले। वहीं कुछ लोगों ने गंदे पानी आपूर्ति की शिकायत की। विधायक ने गंदे पानी की जाच को सैंपलिंग कराएं। साथा ही खराब हैंडपंप भी ठीक कराएं। जलभराव देख लगाई फटकार: विधायक डॉ. नीरज बोरा को कृष्णालोक कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह जलभराव मिला। वहीं नालियों में डेयरी संचालक गोबर बहा रहे थे। गंदगी देख नगर निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और जल्द से जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए। तीन दिन में उठाएं सिल्ट: बदमाशों ने भाजपा विधायक की बहन के घर बोला धावा, बंधक बनाकर की लूटपाट यह भी पढ़ें विधायक ने नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता को क्षेत्र की सभी नालियों की जल्द साफ-सफाई कराने और हर तीसरे दिन सिल्ट उठाने का निर्देश दिया। इसके लिए कूड़ा उठान की गाड़ियों की संख्या बढ़ाने को कहा। इसके अलावा चूना भी छिड़का जाए। क्या बोले, विधायक जी? विधायक डॉ. नीरज बोरा का कहना है कि फैजुल्लागंज में बीमारी के प्रमुख स्त्रोत गंदगी, जलभराव, अवैध डेयरी व आवारा सुअर हैं। जिम्मेदार अफसरों को समस्या का तत्काल निदान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएमओ को क्षेत्र में तीन-चार माह तक लगातार रोटेशन में एंटलार्वा का छिड़काव कराने को कहा है। आबादी में चल रही डेयरी से भी फैल रही गंदगी

लखनऊ  फैजुल्लागंज में संक्रामक रोग से किशोर की मौत के बाद हड़कंप है। उधर, क्षेत्र में बीमारी फैलने के कारकों को दैनिक जागरण ने उजागर किया। इसके बाद विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रविवार (3 जून) को जिम्मेदार विभागों के …

Read More »

लखनऊ के काकोरी में विस्फोटक के अवैध गोदाम में ब्लास्ट, दो की मौत

लखनऊ  प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मैगों बेल्ट काकोरी में आज भयंकर विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। विस्फोटक के अवैध गोदाम में ब्लास्ट में जिनकी मौत हुई है, उनके शव के चीथड़े सौ-सौ मीटर की दूरी तक जाकर गिरे हैं। इसके विस्फोट की क्षमता का आंकलन हो सकता है। कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है, राहत- बचाव कार्य शुरू हो गया है।  लखनऊ में काकोरी के सइठा गांव के पास घैला क्षेत्र में विस्फोटक का अवैध गोदाम है। हरदोई रोड घैला के पास सैथा गांव में भवन के बेसमेंट में बारूद स्टोर में आज करीब 11 बजे यहां पर भयंकर विस्फोट हो गया। पास के क्षेत्र में विस्फोट की धमक के कारण लोगों के घरों की दीवारें तक हिल गईं। विस्फोट में दो लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है। काकोरी थाना क्षेत्र के जेहटा गाँव में 3 घरों में हुआ धमाका। काकोरी के सैथ के मजरा मुन्ना लाल खेड़ा में हुए विस्फोट में नाशिर व पड़ोसी रामचरण की मौत। 4 घायल को ट्रामा भेजा गया। पुलिस अभी घायलों के बारे में पता कर रही है। संजय के मकान में किराए पर ले कर विस्फोटक रखा था। मकान मालिक की पत्नी मीना ने बताया की 6 महीने पहले किराये पर दिया था। नाम भी नही बता पा रही है। मृतकों के परखच्चे उड़े। पुलिस को जानकारी नही थी, ऐसे में पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे है। बिल्डिंग ध्वस्त होने से कई लोग घायल। लखनऊ में चिनहट के बाद अब काकोरी में डकैती, एक की हत्या यह भी पढ़ें विस्फोट मुन्ना लाल खेंड़ा गांव के संजय लोधी के मकान हुआ। जिसके कारण पड़ोस के गया प्रसाद व राम आसरे का भी मकान गिर गया। जिस मकान में विस्फोट हुआ, उसके बेसमेंट में बारूद स्टोर किया जाता था। विस्फोट के बाद भवन की एक-एक ईंट तक गिर गई। भवन मालिक संजय लोधी फरीदी पुर गांव निवासी नासिर व उसके बेटे मुशीर को किराए पर दिये थे। मीरजापुर में क्रशर प्लांट में विस्फोट, दो की मौत, आठ घायल यह भी पढ़ें सैथा गांव में भवन के बेसमेंट में बारूद स्टोर किया गया था। इस जोरदार विस्फोट के बाद वहां पर माहौल में मातम पसरा है। मृतकों के शवों के टुकड़े सो-सो मीटर की दुरी तक फैले हैं। मंजर बेहद भयावाह है।   नासिर व मुशीर पेशे से आतिशबाज़ है, दोनों गांव के बाहर गोमती नदी किनारे प्लाट लेकर उसी पर पटाखा बनाते थे और बने हुए पटाखों को इसी भवन में स्टोर करते थे। ग्रामीणो ने बताया कि खाना बनाते समय हादसा हुआ। इस धमाके में मकान की हालत देखकर ही अंदाज़ लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना भयानक रहा होगा। गिरी हुई दीवारें और छत विस्फोट की तीव्रता खुद ही बयां कर रही है। मलबे में कई से दबे होने की सूचना है। धमाके में मरने वाले पति और पत्नी बताए जा रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया और दंपत्ति के परखच्चे उड़ गए। दोनों के शव के टुकड़े कई मीटर तक फैल गए। मकान में नासिर पटाखे बनाने के लिए अवैध रूप से बारूद इकट्ठा करता था। आसपास के इलाके में वह यहां से बारूद सप्लाई करता था। लोगों के अनुसार धमाके में नासिर की मौत हो चुकी है। घर में उसकी पत्नी भी थी, जिसका पता नहीं चल सका है

लखनऊ  प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मैगों बेल्ट काकोरी में आज भयंकर विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। विस्फोटक के अवैध गोदाम में ब्लास्ट में जिनकी मौत हुई है, उनके शव के चीथड़े सौ-सौ मीटर की दूरी तक …

Read More »

भाजपा सरकार के खिलाफ धरना देंगे पार्टी के सांसद तथा विधायक

भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा विधायक अपनी ही सरकार में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। काफी प्रयास के बाद भी जब जनता के काम नहीं हो रहे हैं तब यह लोग अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना करने की …

Read More »

बंगला खाली करने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश ने चलाई साइकिल, क्रिकेट भी खेला

सरकारी बंगला खाली करने के बाद आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से सुबह साइकिल चलाने के साथ ही क्रिकेट में भी अपने हाथ दिखाए। सूबे की राजधानी के 1090 चौराहा के पास रीवर फ्रंट क्षेत्र में बने स्टेडियम में उन्होंने साइकिल चलाने के साथ ही कुछ देर तक क्रिकेट भी खेला। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष कल दोपहर बाद से वीवीआइपी गेस्ट हाउस में परिवार के साथ रह रहे हैं। यहां पर वह कल तक रहेंगे। आज सुबह ही उन्होंने गेस्ट हाउस से सीधा रीवर फ्रंट का रुख किया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आज सुबह रिवर फ्रंट गया था। इस दौरान वहां बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के साथ ही साइकिल भी चलाई। उन्होंने कहा कि अब मैं तो अपनी सरकार के कार्यकाल में हुए हर विकास के काम की प्रगति को भी देखूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे सरकारी बंगला से जाने से कम से कम सरकार कुछ तो काम करेगी। योगी आदित्यनाथ तो गाना भी नहीं सुनते घूमने क्या जाएंगे : अखिलेश यादव यह भी पढ़ें सरकारी बंगला खाली करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस समय वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। रात गुजारने के बाद आज सुबह अखिलेश यादव साइकिल से लखनऊ की सैर को निकले। सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा न जाते तो यूपी में चार चुनाव न हारते : अखिलेश यादव यह भी पढ़ें वह आज वीवीआईपी गेस्ट हाउस से साइकिल ट्रैक से अपनी साइकिल से ही गोमती नदी किनारे रिवर फ्रंट पहुंचे। यहां पर करीब एक घंटे साइकिलिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले से क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ भी खूब इंज्वाय किया। उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और खूब शॉट्स लगाए। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट में कई खामियां दिखीं, इस दौरान उन्होंने वहां काफी लोगों से मुलाकात की। कल बंगला खाली करते समय पेड़ भी ले जाने के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि जो पेड़ मेरे घर में थे, वह विदेशी नहीं हैं। मैं विलुप्त हो रहे पेड़ों को घर में संजो रहा हूं। जो पेड़ खत्म हो रहे, उनको घर में रखा, संजोया है। अखिलेश ने कहा कि मुझे पेड़ों के रख-रखाव का शौक है। आगे भी अपना शौक जारी रखूंगा।

सरकारी बंगला खाली करने के बाद आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से सुबह साइकिल चलाने के साथ ही क्रिकेट में भी अपने हाथ दिखाए। सूबे की राजधानी के 1090 चौराहा के पास रीवर फ्रंट क्षेत्र में बने स्टेडियम …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com