मध्यप्रदेश

रसोई गैस 887 की हुई, 6 माह में सब्सिडी छोड़ने का एक भी आवेदन नहीं

सरकार के आह्वान के बाद भी बीते 6 माह में एक भी उपभोक्ता ने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं छोड़ी है। इसका सबसे बड़ा कारण सिलेंडर के दामों में लगतार बढ़ोत्तरी होना और सब्सिडी के रूप में सरकार द्वारा काटे जाने वाले अधिक रुपए हैं। दो साल पहले जब 70 रुपए सब्सिडी थी तो लोग आसानी से सब्सिडी छोड़ रहे थे। तब एक सिलेंडर 500 रुपए तक आता था जिसकी कीमत बढ़कर अब 887 रुपए तक पहुंच गई है और अब सब्सिडी के 381 रुपए मिल रहे हैं। लिहाजा जैसे-जैसे गैस के दाम बढ़ते गए उपभोक्ताओं ने बढ़ी हुई सब्सिडी छोड़ना बंद कर दिया। राजधानी में 42 गैस एजेंसियां है। करीब 6 लाख 39 हजार उपभोक्ता है। इसमें से अब तक महज पांच फीसदी मतलब 31 हजार के आसपास लोगों ने ही सब्सिडी छोड़ी है। वीवीआईपी की बात करें तो पूरे प्रदेश में सब्सिडी छोड़ने महज 55 ही हैं। ऐसे वापस पा सकते हैं सब्सिडी उपभोक्ताओं को एजेंसी पर जाकर प्रार्थना पत्र देना होगा। यहां मंदिरों में 34 साल पहले तक होती थी 'मालवी चित्रों' की घटस्थापना यह भी पढ़ें गैस कनेक्शन नंबर, बैंक खाता नंबर, आधार नंबर व पैन कार्ड की प्रति भी जमा करनी होगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं को एजेंसी पर एक फॉर्म भी भरना होगा। उपभोक्ता द्वारा आवेदन करने के एक सप्ताह में गैस कंपनी के क्षेत्रीय प्रभारी द्वारा जांच की जाएगी। सप्ताह भर में जांच होने के बाद उपभोक्ता की सब्सिडी बहाल कर दी जाएगी। उपभोक्ता आवेदन की तिथि के बाद सबसिडी प्राप्त करने का हकदार होगा। 6 माह में 6 हजार लोग सब्सिडी ले चुके हैं वापस इंदौर की सोनल ने केबीसी में जीते 6 लाख 40 हजार यह भी पढ़ें गैस एजेंसी संचालकों की माने तो गैस सिलेंडर बुक करने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया तो वह शून्य नंबर पर सब्सिडी छोड़ने का विकल्प देती है। ऐसे में कई लोग त्रुटिवश यह नंबर दबा देते हैं। जब उन्हें गलती का एहसास होता हैं तो वे तुरंत गैस एजेंसी में पहुंचकर शिकायत करते हैं कि उनकी सब्सिडी गलती से चली गई है। एजेंसी संचालकों द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा जाता है। संचालकों के अनुसार रोजाना भोपाल में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या औसतन 10 से 12 तक रहती हैं। बीते 6 माह में करीब 6 हजार लोग इस तरह से सबसिडी वापस चालू करवा चुके हैं।

सरकार के आह्वान के बाद भी बीते 6 माह में एक भी उपभोक्ता ने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं छोड़ी है। इसका सबसे बड़ा कारण सिलेंडर के दामों में लगतार बढ़ोत्तरी होना और सब्सिडी के रूप में सरकार द्वारा काटे …

Read More »

मां चामुंडा और तुलजा भवानी को दर्शन के लिए लगी भक्तों की भीड़

मध्यप्रदेश के देवास जिले का नाम आते ही मां चामुंडा और तुलजा भवानी टेकरी का स्मरण हो आता है। शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही देर रात से यहां भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मां के दर्शनों के लिए इंदौर, उज्जैन, भोपाल शहर सहित दूसरे प्रदेशों से भी भक्त यहां पहुंचते हैं। देवास का नाम ही दो देवियों का वास से प्रचलन में आया है। ऊंचे भवन पर विराजित करोड़ों लोगों की आस्था का यह सदन बरसों पहले ऋषि-मुनियों की तपोस्थली भी रहा है। कहा जाता है कि देवास की दो रियासतों के राजाओं की कुल देवियों के मंदिर स्थापित हैं। साल में चैत्र और शारदीय नवरात्रि में देशभर से लाखों श्रद्धालु माता टेकरी पर आकर मां के दरबार में शीश नवाते हैं। सच्चे मन से मांगी गई मुरादें मां के दरबार में प्राचीन समय से पूरी होती आई हैं। यहां मंदिरों में 34 साल पहले तक होती थी 'मालवी चित्रों' की घटस्थापना यह भी पढ़ें देवास नगर का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष प्राचीन है। अभी तक मिले प्रमाणों के अनुसार पहाड़ी पर स्थित मां चामुंडा देवी की मूर्ति लगभग दसवीं शताब्दी की बताई जाती है। इंदौर की सोनल ने केबीसी में जीते 6 लाख 40 हजार यह भी पढ़ें टेकरी पर एक सुरंग भी है जिससे करीब दो हजार साल पूर्व के इतिहास की जानकारी मिलती है। बताया जाता है कि यह उज्जैन और देवास के बीच गुप्त रूप से आने-जाने के लिए तैयार की गई थी। इस 45 किमी लंबी सुरंग का दूसरा छोर उज्जैन की भर्तहरि गुफा के पास निकलता है। किंवदंती कथा तो यह भी है कि उस समय उज्जैन के राजा भर्तहरि मां चामुंडा की आराधना के लिए आते थे। MP के मंदिर में 55 मिमी की दुर्गा प्रतिमा यह भी पढ़ें मां तुलजा भवानी (बड़ी माता) टेकरी पर दक्षिण दिशा की ओर मां तुलजा भवानी यानी बड़ी माता का मंदिर स्थित है। इतिहासकारों के मुताबिक यह मंदिर भी चामुंडा माता मंदिर के समकालीन है। मंदिर में तुलजा माता की आधी प्रतिमा (ऊपरी हिस्सा) है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां तुलजा और मां चामुंडा दोनों बहनें हैं। प्राचीन समय में यह मंदिर छोटा लेकिन अब यहां प्रशासन द्वारा काफी निर्माण कार्य करवाकर इसे दर्शनार्थियों के सुविधाजनक बनाया गया है। MP में तीसरे मोर्चे की मौजूदगी से होगा वोटों का बिखराव, 17 फीसदी तक है वोट बैंक यह भी पढ़ें मां चामुंडा (छोटी माता) मध्‍यप्रदेश में सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार में होंगे करोड़ों खर्च यह भी पढ़ें टेकरी पर उत्तर दिशा की ओर मां चामुंडा का मंदिर है। यह देवास सीनियर रियासत के राजाओं की कुलदेवी के रूप में पूजी जाती हैं। इतिहास में उल्लेखित जानकारी के अनुसार मां चामुंडा की प्रतिमा चट्टान में उकेरकर बनाई गई है। पुराविदों ने इस प्रतिमा को परमारकालीन बताया है।

मध्यप्रदेश के देवास जिले का नाम आते ही मां चामुंडा और तुलजा भवानी टेकरी का स्मरण हो आता है। शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही देर रात से यहां भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मां के दर्शनों …

Read More »

उमरिया में सिविल सर्जन 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उमरिया में पदस्थ सिविल सर्जन को अपने ही कर्मचारी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक संविदा फार्मासिस्ट राज कुमार शुक्ल से सिविल सर्जन ने वेद प्रकाश पटेल ज्वाइन कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। राज कुमार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की, जिसके बाद बुधवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने सर्जन को रंगेहाथों पकड़ लिया।रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उमरिया में पदस्थ सिविल सर्जन को अपने ही कर्मचारी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक संविदा फार्मासिस्ट राज कुमार शुक्ल से सिविल सर्जन ने वेद प्रकाश पटेल ज्वाइन कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। राज कुमार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की, जिसके बाद बुधवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने सर्जन को रंगेहाथों पकड़ लिया।

रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उमरिया में पदस्थ सिविल सर्जन को अपने ही कर्मचारी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक संविदा फार्मासिस्ट राज कुमार शुक्ल से सिविल सर्जन ने वेद प्रकाश पटेल …

Read More »

अवैध पटाखों से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई

बड़वानी पुलिस ने आज सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध पटाखों से भरा ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में पटाखों के 200 कार्टून भरे हुए थे। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। वहीं पटाखों …

Read More »

अब टीवी-मोबाइल से होगी पढ़ाई, ये चैनल हल करेगा छात्रों की सभी परेशानी

ग्वालियर जिले के 139 हाईस्कूल और हायर सेकंडरी विद्यालयों में जल्द ही डीटीएच व टीवी लगाए जाएंगे। इन टीवी पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हाल ही में शुरू किए गए स्वयंप्रभा टेलीविजन चैनल के जरिए छात्रों को पढ़ाई कराई …

Read More »

इंजीनियिंग छात्र का सिर धड़ से हो गया था अलग, हत्या या हादसे को लेकर उलझी गुत्थी

कॉलेज से फ्रेशर पार्टी कर दोस्त के घर सोने जा रहे बीई के छात्र की कार कैंसर पहाड़ी रोड से नीचे खाई में पड़ी मिली। कार में चालक के पीछे वाली सीट पर बैठे छात्र का धड़ कार के अंदर …

Read More »

राहुल गांधी बोले : किसान हक की लड़ाई लड़े तो जेल जाता है

मध्यप्रदेश चुनाव के ऐलान से पहले ने ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की जा रही है। भाजपा के साथ ही कांग्रेस भी एमपी चुनाव में जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मुरैना पहुंचे हैं। वो यहां एकता परिषद के सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वो किसानों और आदिवासियों को संबोधित करेंगे। ADVERTISING inRead invented by Teads राहुल गांधी ने यहां किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, "जब हम सत्ता में थे तो हमने किसानों, आदिवासियों और दलितों को अधिकार दिए। लेकिन आज सरकार 10-15 उद्योगपतियों को हजारों एकड़ जमीन ऐसे ही दे रही है। वहीं राहुल गांधी ने भूमि अधिग्रहण कानून का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, 2013 में भूमि अधिग्रहण कानून हम लाए थे। इसमें हमने प्रावधान किया था, किसानों से ही पूछकर जमीन ली जाएगी। इसके लिए किसानों को जमीन की बाजार भाव से चार गुना कीमत दी जाएगी।" कमलनाथ ने कहा : चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट को भ्रमित कर रहा यह भी पढ़ें राहुल गांधी ने यहां नीरव मोदी के सहारे केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने विजय माल्या का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि, "विजय माल्या बैंकों का 10 हजार करोड़ लेकर भाग गया। भागने से पहले उसने वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात की थी। लेकिन जानकारी होने के बाद भी उन्होंने पुलिस को नहीं बताया।" राहुल गांधी ने यहां भी राफेल डील की बात उठाई। उन्होंने पीएम पर आरोप लगाए कि उन्होंने फ्रांस से कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव कराए और ये डील अनिल अंबानी की कंपनी को दिलाई। दिन भर ढूंढते रहे बाघ के निशान, लोगों को फोटो दिखाई तो निकला ऐसा जानवर यह भी पढ़ें राहुल गांधी चंबल के अलावा महाकौशल क्षेत्र में भी दौरा करेंगे। वो शाम को जबलपुर जाएंगे। यहां ग्वारीघाट में पूजा करने के बाद वो शाम को रोड शो करेंगे।

मध्यप्रदेश चुनाव के ऐलान से पहले ने ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की जा रही है। भाजपा के साथ ही कांग्रेस भी एमपी चुनाव में जीत के लिए पूरा …

Read More »

दफ्तर पहुंचने में हुई देरी तो गढ़ दी ऐसी कहानी, लेकिन पकड़ा गया झूठ

एक युवती को सड़क पर घूमते देख कलेक्टोरेट का चपरासी कार्यालय लेकर आ गया। ऑफिस आने में लेट हुआ तो अफसरों से कहा 'युवती को आवारा लड़कों से बचाया है।" अफसरों ने चपरासी की पीठ थपथपाई और पुलिस में केस दर्ज करवा दिया। दूसरे दिन बयान हुए तो चपरासी मुकर गया। रावजी बाजार पुलिस ने गुरुवार दोपहर छत्रपति शिवाजीनगर निवासी सुरेश वैष्णव की शिकायत पर 4 अज्ञात युवकों पर छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। वैष्णव ने बताया कि वह कलेक्टोरेट में चपरासी है। ADVERTISING inRead invented by Teads बुधवार सुबह ऑफिस जा रहा था। उसने केसरबाग रोड पर 4 युवकों को एक युवती से छेड़छाड़ करते देखा। उसने बाइक रोकी तो युवक भाग गए। युवती नाम-पता बताने में भी असमर्थ नजर आई तो वह उसे ऑफिस ले गया। वहां अफसरों को घटना बताई व चाइल्ड लाइन को सूचना दी। अफसर भी पहुंच गए। शून्य पर केस दर्ज कर जांच अन्नापूर्णा पुलिस को भेज दी। युवती को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। देर रात उसके परिजन थाने पहुंच गए। कमलनाथ ने कहा : चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट को भ्रमित कर रहा यह भी पढ़ें दुकानदारों से पूछताछ : एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक शुक्रवार दोपहर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। दुकानदार, ठेलेवालों से पूछताछ में किसी ने घटना की पुष्टि नहीं की। चपरासी को थाने बुलाया और कहा कि अब सीसीटीवी फुटेज देखते हैं। इस पर वह टूट गया और बताया कि युवती से छेड़छाड़ नहीं हुई। वह तो ऑफिस आने में लेट हो गया था और पुलिस भी बगैर घटना के युवती की मदद नहीं करती। इसलिए छेड़छाड़ की कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने बयान रिकॉर्ड किए हैं

एक युवती को सड़क पर घूमते देख कलेक्टोरेट का चपरासी कार्यालय लेकर आ गया। ऑफिस आने में लेट हुआ तो अफसरों से कहा ‘युवती को आवारा लड़कों से बचाया है।” अफसरों ने चपरासी की पीठ थपथपाई और पुलिस में केस …

Read More »

कार ने मारी बाइक को टक्कर, 2 युवकों की मौत, एक घायल

सलामतपुर में सुबह एक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक तेज गति से आई एक इनोवा कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। ADVERTISING inRead invented by Teads इधर घटना से नाराज लोगों ने युवकों के शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। नाराज लोगों ने दोनों मृतकों के शव को थाने के सामने रखा और चक्काजाम किया। ये लोग घायल युवक को अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं मिल पाने के कारण भी गुस्सा हुए। बड़ी संख्या में महिलाएं भी थाने पहुंची। चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एडिशनल एसपी सहित क्षेत्र के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझा रहे हैं।

सलामतपुर में सुबह एक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक तेज गति से आई एक इनोवा कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों में …

Read More »

पर्ची देखकर डॉक्टर ही नहीं समझ पा रहे क्या करें जांच, ऐसा है मामला

जयारोग्य अस्पताल में प्रतिदिन हजारों जांचें होती हैं। डॉक्टर सादे कागज की पर्ची पर केवल टेस्ट का नाम लिखकर दे देते हैं। इस कारण माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डॉक्टरों को यह समझना मुश्किल हो जाता है कि संबंधित डॉक्टर किस हिस्से की जांच, किस उद्देश्य से कराना चाहता है। ADVERTISING inRead invented by Teads ऐसे में विशेष अंग पर फोकस करने की जगह जांच का दायरा बढ़ जाता है और रिपोर्टिंग में टाइम अधिक लगता है। मरीज को रिपोर्ट देरी से मिलने के कारण इलाज भी देरी से शुरू होता है। जेएएच माधव डिस्पेंसरी में ओपीडी में प्रतिदिन करीब 1800-2000 मरीज पहुंचते हैं। इनमें से 800-1000 रोगियों को तमाम तरह की जांचे लिखी जाती हैं। रक्त संबंधित जांचों में डॉक्टर केवल टेस्ट का नाम लिखकर सादी पर्ची मरीज को थमा देते हैं, जबकि नियमानुसार पर्ची पर मरीज की बीमारी से संबंधित पूरा ब्यौरा लिखना होता है। ताकि जब लैब में जांच हो तो विशेष हिस्से पर फोकस किया जा सके। वायरल से पीड़ित रोज 2 हजार मरीज आ रहे अस्पताल, पलंग का टोटा यह भी पढ़ें यही नहीं डॉक्टर जांच क्यों कराना चाहते हैं, यह भी पर्ची पर नहीं लिखा जाता है। ऐसे में लैब में जब जांच होती है तो दायरा एक विशेष हिस्से से बढ़कर पूरा शरीर हो जाता है। इससे जांच में समय अधिक लगता है और मरीज को रिपोर्ट मिलने में देरी होती है। यदि जांच पर्ची में क्लीनिकल हिस्ट्री लिखी हो तो लैब में जांच करते समय डॉक्टर पूरा फोकस बीमारी से संबंधित जांच पर ही करेगा। इससे रिपोर्ट भी सटीक और जल्दी जाएगी। ये निर्देश दिए खंडवा : निगम का बजट पास, यहां बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग और इतवारा में कॉम्प्लेक्स यह भी पढ़ें जीआर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी ने सभी विभागों को 29 सितंबर को पत्र जारी किया है, जिसमें डॉक्टरों से कहा गया है कि जांच पर्ची में मरीज की पूरी जानकारी भरकर ही सेम्पल जांच के लिए भेजा जाए। क्लीनिकल हिस्ट्री नहीं होने पर सेम्पल को स्वीकृत नहीं किया जाएगा। यदि पर्ची पर सबकुछ लिखा होगा तो रिपोर्ट जल्दी और सटीक मिलेगी।

जयारोग्य अस्पताल में प्रतिदिन हजारों जांचें होती हैं। डॉक्टर सादे कागज की पर्ची पर केवल टेस्ट का नाम लिखकर दे देते हैं। इस कारण माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डॉक्टरों को यह समझना मुश्किल हो जाता है कि संबंधित डॉक्टर किस हिस्से …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com