क्या आप भी काफी समय से नया फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको Amazon की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए क्योंकि इस सेल में कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि सेल में Samsung का फोल्डेबल डिवाइस भी काफी सस्ते में मिल रहा है।
ऐसे में अगर आप अपने रेगुलर फोन को फोल्डेबल फोन में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो आपको यह मौका बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए। कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 6 5G फोल्डेबल फोन पर 40 हजार से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। आइए इस शानदार डील पर एक नजर डालते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6 डिस्काउंट ऑफर
दरअसल अभी सैमसंग का Galaxy Z Fold 6 कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर तो 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्टेड है। हालांकि अभी आप अमेजन पर यह फोल्डेबल डिवाइस सिर्फ 1,20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Galaxy Z Fold 6 पर 40 हजार रुपये से भी ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। ज्यादा डिस्काउंट के लिए आप फोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर को भी चेक कर सकते हैं।
फोन पर मिल रहे शानदार एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो कंपनी आपको 47,150 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है, यानी आप यहां से अपने पुराने फोन की अच्छी कीमत पा सकते हैं। अगर आप यहां कोई भी Apple iPhone एक्सचेंज करते हैं, तो आपको अच्छी एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है।
हालांकि यह पूरी तरह से आपके फोन की कंडीशन और उसके मॉडल पर डिपेंड करेगा। चेक करने पर पता चलता है कि आप यहां से iPhone 11 पर 11,800 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ले सकते हैं, जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी।
Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग के इस मुड़ने वाले डिवाइस में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.6 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले मिल रहा है। बता दें कि यह दोनों डिस्प्ले डायनामिक AMOLED 2X पैनल हैं और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं।
फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 10MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, फोन में 4400mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।