परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मांग की है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को अध्यक्ष बनाना चाहिए. राजपूत ने कहा कि इससे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह आएगा. वो बेहद मेहनती हैं इसलिए उनको जल्दी से अध्यक्ष बनाना चाहिए. गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, कांग्रेस सरकार पर कोई संकट नहीं है. सारे विधायक और सहयोगी पार्टियों के विधायक उनके साथ हैं, चिंता जैसी कोई बात नहीं है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के कई नेता प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग कर चुके हैं.