Main Slide

अरविंद केजरीवाल के करीबी मंत्री के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) को नवरात्र के पहले दिन ही जोरदार झटका लगा, जब दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स (IT) ने छापा मारा। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, इनकम टैक्‍स ने कैलाश गहलोत के दिल्ली में वसंत कुंज स्थित घर में छापा मारा है। इसके अलावा, गुरुग्राम में भी मंत्री के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, कुलमिलाकर 16 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। एएनआइ के मुताबिक, ब्रिस्क इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपर्स लिमिटेड और कॉरपोरेट इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड पर इनकम टैक्स के छापे जारी हैं। वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री के घर व अन्य ठिकानों पर आइटी छापों लेकर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है। AAP ने राजनीतिक साजिश बताया है। पार्टी के मुताबिक, जब हम पूरी शिद्दत से दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में वे (भाजपा) हमारे नेताओं, मंत्रियों के घरों पर छापे मार रहे हैं। जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। मिशन 2019ः दिल्ली फतह करने के लिए AAP-भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का नया हथियार यह भी पढ़ें दिल्ली के सीएम ने आइटी के छापे को लेकर ट्वीट किया- मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो मांग लीजिए?' UP-हरियाणा ने दिया दिल्ली को झटका, यहां के पेट्रोल पंपों पर 70 फीसद तक घटी बिक्री यह भी पढ़ें यहां पर बता दें कि दक्षिण पश्चिमी दिल्‍ली के नजफगढ़ सीट से विधायक कैलाश गहलोत को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बेहद करीबी माना जाता है। यही वजह है कि मौका मिलने पर मई, 2017 में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्‍हें परिवहन मंत्री बनाया था।

दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) को नवरात्र के पहले दिन ही जोरदार झटका लगा, जब दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स (IT) ने छापा मारा। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, इनकम टैक्‍स ने कैलाश गहलोत …

Read More »

फरक्का एक्सप्रेस हादसे में बिहार के पांच लोगों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा..

फरक्का एक्सप्रेस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जिसमें से पांच मृतक बिहार के मुंगेर जिले के बताए जा रहे हैं। मृतकों में हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मांझी टोला निवासी सौगंध, दिनेश और किशनपुर मांझी …

Read More »

गुजरात में बिहारियों पर हमले, गरमायी बिहार की सियासत, अब हार्दिक देंगे सुरक्षा

गुजरात में उत्तर भारत के लोगों पर हो रहे हमले पर बिहार में राजनीतिक पारा चरम पर है। विपक्ष कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं इस बीच पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने बिहारियों के सुरक्षा की गारंटी ली है। हार्दिक के कई पोस्टर पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं। हार्दिक के पोस्टर लगे, करेंगे बिहारियों की सुरक्षा हार्दिक पटेल के समर्थकों द्वारा राजधानी पटना के कई इलाकों में लगाए गए उनके पोस्टर में हार्दिक पटेल के मोबाइल नंबर के साथ ही हेल्पलाइन नम्बर लिखा है जिससे ये अपील की गई है कि अगर बिहार के लोगों समेत उतर भारत के किसी भी व्यक्ति के साथ गुजरात में ज़्यादती होती है तो तुरंत हार्दिक पटेल के नंबर पर फोन कर मदद मांगें। बिहार सरकार के मंत्री ने दी चेतावनी-अल्पेश बिहार ना आएं तो बेहतर वहीं गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमले में बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अल्पेश ठाकोर का नाम आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस पर हमलावर हैं और मामले पर बिहार सरकार में मंत्री विनोद नारायण झा ने अल्पेश ठाकुर को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो बिहार आने के पहले प्रायश्चित कर लें। इसके साथ ही वो सोच-समझकर ही बिहार आएं और ना ही आएं तो अच्छा है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि गुजरात सरकार ठाकोर को जल्द गिरफ्तार करे। जदयू नेता ने कहा-महाराष्ट्र से सीख ले गुजरात की सरकार जदयू नेता श्याम रजक ने कहा है कि गुजरात सरकार महाराष्ट्र की सरकार से ले सीख, बिहारियों की पिटाई के कारण ही एमएनएस को धूल चाटना पड़ा था और अब गुजरात सरकार भी इस इतिहास को याद कर ले। फरक्का एक्सप्रेस हादसे में बिहार के पांच लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक यह भी पढ़ें उदय नारायण चौधरी ने मांगा गुजरात के सीएम का इस्तीफा बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से मांगा इस्तीफा। कहा प्रधानमंत्री लें गुजरात से भगाए जा रहे हिंदी भाषाई लोगों की जिम्मेदारी। बिहार सरकार बनाए उन विस्थापितो की सूची, जो अपना घरबार, नौकरी और संपत्ति छोडकर आ रहे हैं बिहार। पत्नी को मायके से लेकर फरार हुआ पति, परिजनों ने दर्ज करायी FIR, जानिए वजह यह भी पढ़ें बिहारियों को बचाने गुजरात जाएंगे पप्पू यादव मामले पर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुजरात जाने का ऐलान किया है। पप्पू ने कहा कि मैं गुरुवार को गुजरात जाऊंगा और वहां बिहार के लोगों की रक्षा करूंगा। बंदी बेटे को उपलब्ध कराया था मोबाइल, पूर्व जदयू नेता पत्नी सहित गिरफ्तार यह भी पढ़ें पप्पू ने वहां उपद्रव कर रहे लोगों को चुनौती देते हुए कहा कि देखते हैं कि कौन वहां से बिहारियों को भगाता और पीटता है? पप्पू ने कहा कि अगर अल्पेश ठाकोर हमले के लिए जिम्मेवार है, तो सरकार उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमला रोकने की बजाय भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगा रही है लेकिन वहां स्थिति कुछ और है।

गुजरात में उत्तर भारत के लोगों पर हो रहे हमले पर बिहार में राजनीतिक पारा चरम पर है। विपक्ष कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं इस बीच पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने बिहारियों के सुरक्षा की गारंटी ली …

Read More »

दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका

राजकोट के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद, भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है. नए खिलाड़ियों के प्रतिभा परिक्षण के लिए टीम प्रबंधन कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. इस बार कयास लगाए जा रहे है कि टीम प्रबंधन घरेलु टेस्ट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले मयंक अग्रवाल को हैदराबाद में होने वाले दूसरे टेस्ट में मौका दे सकता है. रियल मेड्रिड को खल रही रोनाल्डो की कमी, दिन-ब-दिन गिर रहा प्रदर्शन मयंक अग्रवाल को भी हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ की ही तरह उनका डॉमेस्टिक करियर देखकर मौका दिया जा सकता है. इस बारे में विराट कोहली ने कहा था कि ये नए खिलाड़ियों के लिए एक अवसर है, खिलाड़ियों को इसे मौके की तरह लेना चाहिए, न की दबाव की तरह. गौरतलब है कि मयंक ने घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था, अब उनके पास अवसर होगा की वे अच्छा प्रदर्शन कर आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह बना सकें. भारत बनाम वेस्टइंडीज: मुंबई से स्थानांतरित हो सकता है चौथा वनडे आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मात्र ढाई दिन में ही वेस्टइंडीज टीम को पराजित कर दिया था, भारतीय टीम ने इंडीज पर पारी और 272 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने शतक लगाए थे. भारत और इंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम मुक़ाबला 12 अक्टूबर से हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जाएगा.

राजकोट के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद, भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है.  नए खिलाड़ियों के प्रतिभा परिक्षण के लिए टीम प्रबंधन कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. इस बार कयास लगाए जा रहे …

Read More »

रेलकर्मियों को मिला दिवाली का बड़ा तोहफा, केंद्र सरकार ने की बड़ी घोषणा

कैबिनेट ने भारतीय रेलवे के नॉन गैजिटेट कर्मियों को 78 दिन का उत्पादकता आधारित बोनस देने की घोषणा बुधवार को कर दी है. रेल कर्मियों को बोनस के तौर पर लगभग 17,950 रुपए मिलेंगे. इस बोनस का लाभ रेलवे के करीब 12 लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को मिलेगा. हालांकि रेलवे के कर्मचारी संगठन इस बोनस को बेहद कम बता रहे हैं. 78 दिनों का मिलेगा बोनस  ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि सरकार को रेल कर्मियों को मिलने वाले बोनस के फार्मूले को तत्काल बदलने की जरूरत है. रेल कर्मियों को 78 दिन के बोनस के तौर पर 17950 रुपये मिल रहा है. ये न्यूनतम मजदूरी से भी कम है. आज के समय में एक महीने की न्यूनतम मजदूरी 18000 रुपये है. वहीं पब्लिक सेक्टर में प्रति दिन के वेतन के हिसाब से बोनस बनता है. ऐसे में जितने दिन का बोनस घोषित होता है उतने दिन का बोनस मिलता है. रेलवे की ओर से 75 दिन का बोनस देने की योजना थी. जिसे रेल कर्मचारी संगठनों के भारी विरोध के चलते 78 दिन किया गया है. लेकिन कर्मचारियों की मांग है कि कम से कम 80 दिनों का बोनस रेल कर्मियों को मिलना चाहिए. क्या है बोनस घोषित करने का फॉर्मूला रेलवे की ओर से रेल कर्मियों को 78 दिनों का बोनस देने की बात कही जा रही है. वहीं 30 दिन के बोनस के तौर पर 7000 रुपये के आधार पर बोनस का आंकलन किया जाता है. इसका रेल कर्मी लम्बे समय से विरोध भी कर रहे हैं. रेलवे के कर्मचारी संगठनों के अनुसार रेलवे में इस समय कर्मचारियों की भारी कमी है. ऐसे में कम कर्मचारियों ने ज्यादा काम किया है. ऐसे में बोनस भी अधिक मिलना चाहिए.

कैबिनेट ने भारतीय रेलवे के नॉन गैजिटेट कर्मियों को 78 दिन का उत्पादकता आधारित बोनस देने की घोषणा बुधवार को कर दी है. रेल कर्मियों को बोनस के तौर पर लगभग 17,950 रुपए मिलेंगे. इस बोनस का लाभ रेलवे के करीब …

Read More »

टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च की ये खूबसूरत कार, कीमत 5.20 लाख रुपये से है शुरू 

इस त्‍योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी अपनी नई कार और बाइक की लॉन्चिंग शुरू कर दी है. बुधवार को टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय सब-कॉम्‍पैक्‍ट सेडान टिगोर (Tigor) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च कर दिया है. दिल्‍ली में इसकी शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये रखी गई है. इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 7.38 लाख रुपये है. आपको बता दें कि एक साल पहले ही टाटा मोटर्स ने टिगोर लॉन्‍च किया था और इसके नए वर्जन को कुछ समय से टेस्‍ट कर रही थी. नई TATA Tigor में ये हैं खास New Tata Tigor टाटा की नई टिगोर में डुअल एयरबैग के अलावा 6.5 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है. इसमें डबल बैरल हेडलैंप्‍स के साथ प्रोजेक्‍टर लाइट्स दिया गया है. इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम और EBD के साथ कॉर्नर स्‍टैबिलिटी कंट्रोल, सीटबेल्‍ट रिमाइंडर आदि दिए गए हैं. नई टिगोर पहले से ज्‍यादा मजबूत है और इसमें हाई स्‍ट्रेंथ स्‍टील का इस्‍तेमाल किया गया है. New Tata Tigor ऐसा है नई Tigor का एक्‍सटीरियर नई टिगोर के एक्‍सटीरियर की बात करें तो इसमें डायमंड के आकार का क्रोम वर्क वाला फ्रंट ग्रिल दिया गया है. इसके एसी वेंट्स और इंफोटेनमेंट सिस्‍टम पर भी क्रोम फिनिश दिया गया है. New Tata Tigor नई टिगोर का इंजन TATA ने अपनी नई Tigor के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 84 बीएचपी का पावर देता है. डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.05 लीटर का है जो 69 बीएचपी पावर जेनरेट करता है. स्‍टैंडर्ड तौर पर इसमें 5 स्‍पीड मैनुअल गियर दिया गया है. हालांकि, पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्‍ध कराया गया है. नई टाटा Tigor के विभिन्‍न वेरिएंट्स की दिल्‍ली में एक्स-शोरूम कीमत टाटा टिगोर XE (पेट्रोल) - 5.20 लाख रुपये टाटा टिगोर XM (पेट्रोल) - 5.55 लाख रुपये टाटा टिगोर XZ (पेट्रोल) - 5.95 लाख रुपये टाटा टिगोर XZ+ (पेट्रोल) - 6.49 लाख रुपये टाटा टिगोर XZA (पेट्रोल) - 6.65 लाख रुपये टाटा टिगोर XE (डीजल) - 6.09 लाख रुपये टाटा टिगोर XM (डीजल) - 6.41 लाख रुपये टाटा टिगोर XZ (डीजल) - 6.84 लाख रुपये टाटा टिगोर XZ+ (डीजल) - 7.38 लाख रुपये

इस त्‍योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी अपनी नई कार और बाइक की लॉन्चिंग शुरू कर दी है. बुधवार को टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय सब-कॉम्‍पैक्‍ट सेडान टिगोर (Tigor) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च कर दिया है. दिल्‍ली में इसकी शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 5.20 …

Read More »

बाजार में तेजी,सेंसेक्स-निफ्टी 10,450 के पार, मजबूत हुआ रुपया

लगातार हुए नुकसान के बाद मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर शेयर बाजार ने शानदार वापसी की है। बुधवार को भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले और चौतरफा खरीदारी के दम पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक की छलांग लगाने में सफल रहा। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 10,450 के ऊपर जा पहुंचा। सेंसेक्स सुबह 193.74 अंकों की मजबूती के साथ 34,493.21 पर जबकि निफ्टी 30.8 अंकों की बढ़त के साथ 10,331.85 पर खुला और खरीदारी के दम पर बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई। निफ्टी में फिलहाल 41 शेयर हरे निशान में जबकि 9 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी मारुति के शेयरों में देखी जा रही है। मारुति के अलावा मेटल और बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी लौटती नजर आ रही है। बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी लगातार हुई पिटाई के बाद बैंकिंग काउंटर पर खरीदारी वापस लौटती हुई नजर आ रही है। एसएंडपी बैंकिंग इंडेक्स में करीब 650 से अधिक अंकों की उछाल आई है। इंडेक्स में शामिल सभी काउंटर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और सबसे ज्यादा मजबूती एक्सिस बैंक, पीएनबी, एसबीआई, यस बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में दिखाई दे रही है। विदेशी मुद्रा भंडार खाली होने से दीवालिया होने के कगार पर पाकिस्तान, रुपया हुआ तबाह-IMF से मदद मांगने की तैयारी यह भी पढ़ें बैंकिंग के अलावा मेटल शेयरों में भी खरीदारी जारी है। एसएंडपी का मेटल इंडेक्स 250 से अधिक अंकों तक उछल चुका है। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती नैशनल अल्युमिनियम के शेयरों में आई है। ऑटो शेयरों में उछाल बाजार में आई तेजी की वजह ऑटो काउंटर पर लौटी खरीदारी है। बीएसई में सबसे ज्यादा उछाल टीवीएस मोटर, मारुति, अशोक लीलैंड और टाटा मोटर्स के शेयरों में है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों दबाव में नजर आ रहे हैं। रुपये में मजबूती डॉलर के मुकाबले रुपये में आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद बुधवार को इसकी शुरुआत मजबूत रही है। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था, हालांकि बुधवार को यह 24 पैसे मजबूत होकर 74.14 पर खुला। कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी और बढ़ते चालू घाटा की आशंका के कारण रुपये पर दबाव नजर आ रहा है। आईआईपी और महंगाई आंकड़ें पर होगी नजर बाजार की नजर अगस्त के आईआईपी डेटा और सितंबर के महंगाई आंकड़ों पर होगी। इन आंकड़ों को शुक्रवार को जारी किया जाना है। गौरतलब है कि अगस्त में खुदरा महंगाई दर कम होकर 3.69 फीसद के स्तर पर आ चुकी है।

लगातार हुए नुकसान के बाद मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर शेयर बाजार ने शानदार वापसी की है। बुधवार को भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले और चौतरफा खरीदारी के दम पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 500 अंकों …

Read More »

नोबेल विजेता पॉल रोमर ने आधार योजना की जमकर की थी तारीफ

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल माइकल रोमर भारत के Aadhaar योजना के फैन हैं. पिछले साल मार्च में समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आधार का बायोमीट्रिक डेटा सिस्टम उनके सामने आई अब तक की सबसे उन्नत व्यवस्था है. उन्होंने इसको दुनिया भर में लागू करने की वकालत की थी. रोमर तब विश्व बैंक में चीफ इकोनॉमिस्ट थे और इस साल जनवरी में ही इस पद से रिटायर हुए हैं. रोमर ने कहा था कि एक मानक व्यवस्था तैयार करना बेहतर होता है, ताकि लोग दुनिया में कहीं भी रहने पर अपने साथ एक ID कार्ड रखें. उन्होंने कहा था कि 'आधार' वित्तीय लेनदेन सहित सभी तरह के संपर्क का आधार हो सकता है. रोमर ने कहा था, 'इसे (आधार को) यदि व्यापक तौर पर अपनाया जाए तो यह दुनिया भर के लिए अच्छा हो सकता है. हालांकि, लोगों को अपने डेटा और उस डेटा के इस्तेमाल पर कुछ नियंत्रण की व्यवस्था देनी चाहिए.' गौरतलब है कि हाल में सुप्रीम कोर्ट ने आधार के इस्तेमाल को सीमित करते हुए इसे सिर्फ कुछ सरकारी सेवाओं के लिए जरूरी रखने का आदेश दिया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने आधार व्यवस्था को संवैधानिक बताया है. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ आधार को वैध ठहराया है. इसके साथ ही उसने आधार को अलग-अलग सेवाओं से लिंक करने के बारे में भी कई फैसले दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल नंबर और बैंक खाता लिंक करने के अलावा पैन कार्ड और स्कूल में आधार की अनिवार्यता को लेकर भी टिप्पणी की है और फैसला सुनाया है. इस साल का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार पॉल एम रोमर और विलियन डी नोर्डहॉस को देने की घोषणा की गई है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ इकोनॉमिक्स ने जलवायु परिवर्तन और आर्थिक विकास पर खोज के लिए इन्हें यह पुरस्कार देने का फैसला किया है. नोबेल पुरस्कार दुनिया के सबसे प्रतिष्ठ‍ित पुरस्कारों में से एक है. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल हासिल करने वालों को 90 लाख स्वीडिश क्रोनॉर (10.1 लाख डॉलर) की इनामी राशि मिलेगी. इस साल अर्थशास्त्र के क्षेत्र में यह राशि दोनों विजेताओं को संयुक्त रूप से दी जाएगी.

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल माइकल रोमर भारत के Aadhaar योजना के फैन हैं. पिछले साल मार्च में समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आधार का बायोमीट्रिक डेटा सिस्टम उनके सामने आई अब तक की सबसे उन्नत …

Read More »

जानिए कैसे एसबीआई बैंक को हुआ 5,555 करोड़ का नुकसान, 6 महीने में 1,329 मामले उजागर

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंकिंग धोखाधड़ी के 5,555.48 करोड़ रुपये के 1,329 मामले उजागर हुए। एक आरटीआई के जरिए यह बात सामने आई है। मध्य प्रदेश के नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी हासिल की है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चंद्रशेखर की आरटीआई पर भेजे गए जवाब में बताया कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में बैंक में कुल 723.06 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी के 669 मामले सामने आए। जबकि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कुल 4832.42 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित 660 मामले उजागर हुए। नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने अपनी सूचना के अधिकार अर्जी में बैंक से यह भी पूछा था कि इस अवधि के दौरान बैंकिंग धोखाधड़ी से बैंक को कितना वित्तीय नुकसान हुआ। इस पर बैंक का कहना था कि इस नुकसान की रकम को तय नहीं किया जा सकता। बुधवार को रुपये में आई मजबूती, एक डॉलर की कीमत 74.15 रुपये हुई यह भी पढ़ें एसबीआई ने ग्राहकों से धोखाधड़ी पर नहीं दिया कोई जवाब आरटीआई कार्यकर्ता गौड़ ने एसबीआई से यह भी पूछा कि इस अवधि में उसके कितने ग्राहक बैंकिंग धोखाधड़ी के शिकार हुए और इस वजह से उन्हें कितनी रकम गंवानी पड़ी। इस पर बैंक ने कहा कि चूंकि सामान्य तौर पर इस तरह की जानकारी बैंक की ओर से इकट्ठी नहीं की जाती।

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंकिंग धोखाधड़ी के 5,555.48 करोड़ रुपये के 1,329 मामले उजागर हुए। एक आरटीआई के जरिए यह बात सामने आई है। मध्य प्रदेश …

Read More »

Oneplus 6T को अमेजन से इस तरह करें Pre-Book, कैशबैक समेत फ्री मिल रहे बुलेट ईयरफोन

Oneplus 6T को भारत में 30 अक्टूबर को लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसके लॉन्च से पहले ही इस फोन के लिए प्री-बुकिंग्स शुरू हो गई हैं। यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से Oneplus 6T को प्री-बुक किया जा सकता है। इस फोन की प्री-बुकिंग के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आप भी इस फोन को प्री-बुक करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं। इस तरह प्री-बुक करें Oneplus 6T: 1. सबसे पहले आपको अमेजन इंडिया पर Oneplus 6T के पेज पर जाना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं। https://www.amazon.in/gp/product/B07H99LYVK/ref=s9_acss_bw_cg_GCSale_1a1_w?pf_rd_m=A1K21FY43GMZF8&pf_rd_s=merchandised-search-2&pf_rd_r=ZKP5RYT0YH00AKBG06KA&pf_rd_t=101&pf_rd_p=a6cf9df5-1cc3-4775-9574-ef968107d957&pf_rd_i=15649461031 2. इसके बाद आपको 1,000 रुपये का Oneplus 6T का गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा। Google+ अकाउंट करना चाहते हैं Delete तो इन 7 स्टेप्स को करें फॉलो यह भी पढ़ें 3. अब आपके ई-मेल पर आपको यह गिफ्ट कार्ड भेज दिया जाएगा। 4. इसके बाद आप 2 या 3 नवंबर 2018 को Oneplus 6T स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे। फेस्टिव सेल में कम पैसों में ज्यादा शॉपिंग करने के लिए इन 7 अहम बातों पर दें खास ध्यान यह भी पढ़ें 5. स्मार्टफोन खरीदने के बाद यूजर्स को उनके अमेजन पे अकाउंट में 500 रुपये का कैशबैक रीसीव हो जाएगा। साथ ही एक कूपन कोड भी दिया जाएगा जिससे आप omeplus Type-C Bullets earphones खरीद पाएंगे। इस कूपन के जरिए 1490 रुपये के यह ईयरफोन्स फ्री में खरीदे जा सकेंगे। Oneplus 6T के संभावित फीचर्स: एक WhatsApp अकाउंट को 2 स्मार्टफोन पर चलाने के लिए अपनाएं ये Steps यह भी पढ़ें यह फोन भी वनप्लस 6 की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके आलावा इसमें कई और नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। फोन एंड्रॉइड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 9.0 पाई के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.45 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन का स्क्रीन एचडी प्लस ऑप्टिक एमोलेड हो सकता है। इसके आलावा इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक नहीं दिया जाएगा। फोन में यूएसबी सी टाइप ईयरफोन दिया जा सकता है जो बैटरी की बचत करेगा। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। फोन के लॉन्च की तारीख के बारे में भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन 17 अक्टूबर की सुबह 11 बजे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरह से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Oneplus 6T को भारत में 30 अक्टूबर को लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसके लॉन्च से पहले ही इस फोन के लिए प्री-बुकिंग्स शुरू हो गई हैं। यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से Oneplus 6T को प्री-बुक किया जा …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com