सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर स्टारर फिल्म ‘दबंग 3’ ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया है. फिल्म ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब दूसरे दिन फिल्म ने सिनेमाघरों में थोड़ी बढ़त के साथ 24.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी कमाई के आंकड़े पेश किए हैं. साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म की कमाई पर नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन का बड़ा असर पड़ा है. उनके मुताबिक फिल्म को साढ़े सात करोड़ रुपये से लेकर 9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म की कमाई में रविवार को तब्दीली आ सकती है.
‘दबंग 3’ को 24.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है, जो कि ‘दबंग’ फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में सबसे ज्यादा है. बता दें कि साल 2010 में रिलीज़ हुई ‘दबंग’ को 14.50 करोड़ॉ रुपये की ओपनिंग हासिल हुई थी. इसके अलावा साल 2012 में रिलीज़ हुई ‘दबंग 2’ को 21.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. इस लिहाज़ से इसके तीसरे पार्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
साल 2019 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी
‘दबंग 3’ इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों में पहले दिन कमाई करने के मामले में चौथे नंबर रही है. पहले नंबर ‘वॉर’, दूसरे पर भारत और तीसरे पर ‘मिशन मंगल’ है. बता दें कि ‘वॉर’ को 53.35 करोड़ रुपये, भारत को 42.30 करोड़ रुपये और मिशन मंगल को 29.16 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली है.
फिल्म ‘दबंग 3’ के बजट की बात की जाए तो इसकी लागत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है. भले ही इस हफ्ते सलमान की ‘दबंग 3’ के सामने किसी दूसरी फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है. लेकिन अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की ‘गुड न्यूज’ रिलीज होने जी रही है. जिससे ‘दबंग 3’ को कड़ी टक्कर मिल सकती है. ‘दबंग 3’ का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. इस फिल्म को सलमान ने खुद लिखा है.c