भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने दो प्रीपेड प्लान की वैधता कम कर दी है। BSNL ने जिन प्लान की वैधता कम की है उनमें 29 रुपये और 47 रुपये के प्लान शामिल हैं। वहीं BSNL ने अपने तीन प्लान को बंद भी कर दिए हैं जिनमें 7, 9 और 192 रुपये के प्लान शामिल हैं। ये प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध थे।
47 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैधता 5 दिन कम कर दी गई है। पहले इस प्लान की वैधता 14 दिनों की थी। इसके अलावा 29 रुपये वाले प्लान की वैधता अब सिर्फ 5 दिन की हो गई है जो कि पहले 9 दिन की थी। वहीं सूत्रों को कहना है कि बीएसएनएल जल्द ही इन सभी प्लान की जगह कुछ नए प्लान पेश करने वाली है।ॉ
BSNL के 29 रुपये वाले प्लान के फायदे की बात करें तो इसमें BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, वहीं दूसरे नेटवर्क पर प्रतिदिन 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में 1 जीबी डाटा और 300 मैसेज भी मिलता है।
47 रुपये वाले प्लान के फायदे की बात करें तो इस प्लान में भी BSNL के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, वहीं दूसरे नेटवर्क 250 की कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा मिलता है।