सलमान ख़ान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ईद पर उनका कोई मुक़ाबला नहीं है। सलमान की फ़िल्मों को लेकर समीक्षक चाहे जो कहें, लेकिन चाहने वाले भाई को ईदी देना नहीं भूलते। देशभर में ईद का त्योहार 16 जून को मनाया गया और जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, रेस 3 की कमाई ने आसमान छू लिया। 
ईद के त्योहार के मद्देनज़र रेस 3 को 15 जून को रिलीज़ किया गया। रेमो डिसूज़ा निर्देशित रेस 3 को पहले दिन जहां 29.17 करोड़ मिले, वहीं ईद पर यानि शनिवार को फ़िल्म के कलेक्शंस में ज़बर्दस्त इजाफ़ा हुआ और बॉक्स ऑफ़िस पर 38.14 करोड़ जमा किये। जानकार कहते हैं कि अगर ईद 15 जून को मनाई गयी होती, तो रेस 3 की ओपनिंग और भी बेहतर हो सकती थी, जिसकी भरपाई सलमान के फ़ैंस ने दूसरे दिन कर दी। रेस 3 दो दिन में 67.31 करोड़ जमा कर चुकी है। 100 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए रेस 3 को 32.69 करोड़ की ज़रूरत है, जो रविवार को मिलने की पूरी उम्मीद है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal