सोशल मीडिया पर इन दिनों बोतल कैप चैलेंज (#BottleCapChallenge) जमकर चसया है. यह चैलेन्ज हॉलीवुड से आया है और इसे बॉलीवुड में सुपरस्टार अक्षय कुमार लाए हैं. इसमें ना केवल आम लोग बल्कि सेलिब्रिटीज भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं और अभी तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस चैलेंज को स्वीकार चुके हैं. अब इसमें हिंदी सिनेमा का एक और बड़ा नाम जुड़ गया है.

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा ने इस चैलेंज को लिया है और उसे बखूबी पूरा भी किया है. अभिनेता गोविंदा का यह स्टंट यह दिखाता है कि आज भी वो कितने फिट हैं और उनके फैंस भी वीडियो देख हैरान हैं और जमकर तारीफ उन्हें इसके लिए मिल रही है.
आप सभी को इस बात से अवगत करा दें कि सबसे पहले बॉलीवुड में अक्षय कुमार ने यह चैलेंज स्वीकार किया था. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है कि- ‘मैं खुद को रोक नहीं पाया #BottleCapChallenge. अपने आइडल से इंस्पायर होकर.मुझे दिखने वाले बेस्ट वीडियो को मैं री-ट्वीट और री-पोस्ट करूंगा. तो लड़कों और लड़कियों इसे करो. इसे करते हैं.’I couldn’t resist#BottleCapChallenge. गोविंदा से पहले यह चैलेन्ज टाइगर और उर्वशी रौतेला समेत कई सितारे स्वीकार कर चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/BzknFxth6Sm/?utm_source=ig_embed
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal