बॉर्डर 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिससे दर्शकों की काफी उम्मीदें बंधी हुई हैं। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा पूरी स्टारकास्ट नई है। वरुण धवन जहां आर्मी ऑफिसर बने हैं, तो वहीं दिलजीत दोसांझ एयरफोर्स और अहान शेट्टी नेवी ऑफिसर बने हैं। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट भी दोगुनी हो रही है।
अब हाल ही वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में भारतीय नौसेना ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत का किरदार निभाने वाले अहान शेट्टी ने बताया कि वह इस फिल्म की रिलीज से ज्यादा बहुत ज्यादा प्रेशर में हैं। वजह सनी देओल जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करना नहीं है, बल्कि ये प्रेशर उन्हें अपने पिता की वजह से फील हो रहा है।
बॉर्डर 2 को लेकर इस कारण दबाव हो रहा है महसूस
दरअसल, जेपी दत्ता की ओरिजिनल बॉर्डर साल 1997 में रिलीज हुई थी, जिसमें सनी देओल के साथ अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी थे। बॉर्डर 2 के टीजर लांच पर सुनील शेट्टी के बेटे व अभिनेता अहान शेट्टी ने कहा था, “मैं अपने पिता की विरासत को बॉर्डर 2 में आगे लेकर जा रहा हूं। इसका मुझपर दबाव है, जैसा मेरे पिता ने बार्डर (1997) फिल्म में काम किया था, उनका 10 प्रतिशत भी कर पाया, तो अपने पात्र के साथ न्याय कर पाऊंगा।”
अहान शेट्टी ने बॉर्डर 2 फिल्म से अपने लुक के लिए जरिये यह जताया है कि यह उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बॉर्डर 2 फिल्म से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें से एक तस्वीर में वह भारतीय नौसेना की वर्दी पहने दिख रहे हैं, जिसमें पीछे लगे नेमप्लेट पर उनके पात्र का नाम लेफ्टिनेंट कमांडर एम एस रावत लिखा हुआ है वहीं दूसरी तस्वीर में उनके साथ अभिनेत्री अन्या सिंह भी नजर आ रही हैं, जिनके साथ फिल्म में उनकी जोड़ी बनी है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने बढ़ाया अहान का हौसला
अहान शेट्टी को प्रेशर में देखने के इन तस्वीरों को उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे पसंदीदा और बालीवुड के नए एक्शन अभिनेता अहान शेट्टी, जो सुनील शेट्टी के बेटे हैं और उनकी विरासत को आगे लेकर जा रहे हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”
वही दूसरे यूजर ने लिखा, “अहान शेट्टी सबसे बेस्ट है, ऐसा लग रहा है कि सिर्फ वही ‘घर कब आओगे’ गाने को महसूस कर रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप चिंता मत करो ये फिल्म 2000 करोड़ के पर जाएगी।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal