बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की शिवसेना नेता संजय राउत के साथ हुई जुबानी जंग के बाद बीएमसी ने उनके ऑफिस पर कार्रवाई करते हुए बुलढोजर चला दिया था। बुधवार को बीएमसी द्वारा की गई ‘तोड़फोड़’ को अभिनेत्री ने बदलने की भावना से की गई कार्रवाई बताया। कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ करने पर राजनेताओं सहित कई फिल्मी सितारों ने भी आलोचना की है। अब इस मामले में अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह कई मुद्दों पर अपनी राय देने के लिए भी चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ करने पर दीया मिर्जा ने बीएमसी की आलोचना है। साथ ही इसको बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। दीया मिर्जा ने ‘क्वीन’ अभिनेत्री के ऑफिस में की गई इस कार्रवाई पर सवाल भी खड़े किए हैं।
दीया मिर्जा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘कंगना का मुंबई की तुलना पीओके से करना स्वीकार्य नहीं है, लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं है कि जिस तरह बीएमसी ने अचानक उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की वह गलत है। वह पूरी तरह से सवालिया है। अब क्यों? इस तरह क्यों? जब यहां अनियमितताएं हो रही थीं तब आप क्या कर रहे थे?’।
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के लिए लिखा दीया मिर्जा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। दोनों अभिनेत्रियों के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें बीते दिनों दीया मिर्जा ने उस समय भी कंगना रनौत का समर्थन किया था जब शिवसेना नेता संजय राउत ने उनके लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दीया मिर्जा ने संजय राउत की टिप्पणी की आलोचना की थी।
दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं संजय राउत की ओर इस्तेमाल किए गए शब्द की कड़ी निंदा करती हूं। सर, आपके पास कंगना के बारे में हर चीज बोलने का अधिकार है, लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।’ बता दें कि संजय राउत ने कंगना के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी उस समय की थी जब अभिनेत्री ने मुंबई शहर की तुलना पीओके से की थी।