नगालैंड में बीजेपी को एनपीएफ से कड़ी टक्कर मिल रही है. बीजेपी गठबंधन 26 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि अब एनपीएफ गठबंधन 29 सीटों पर आगे हो गया है. बीजेपी इस बार नवगठित नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन कर चुनावी अखाड़े में उतरी. दोनों ने क्रमश: 20 और 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) नगालैंड की एक क्षेत्रीय पार्टी है. चिंगवांग कोन्याक इसके अध्यक्ष हैं. एनडीपीपी का गठन पिछले साल ही हुआ था. पार्टी मुख्यतः नगा पीपल्स फ्रंट के विद्रोही नेताओं व विधायकों की है, जिन्होंने नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री नेफियू रियो का समर्थन किया है. जनवरी 2018 में नगा पीपल्स फ्रंट के भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद नेफियू रियो ने पार्टी का दामन थाम लिया. इसी महीने एनपीएफ के 10 विधायकों ने भी पार्टी का दामन थाम लिया. अब एनडीपीपी का भाजपा के साथ गठबंधन है.
लाइव अपडेट्स –
11:11 AM : बीजेपी गठबंधन 26 सीटों पर आगे, एनपीएफ गठबंधन 29 पर आगे
10:47 AM : बीजेपी गठबंधन 29 सीटों पर आगे, एनपीएफ गठबंधन 26 पर आगे
10:42 AM : बीजेपी गठबंधन 26 सीटों पर आगे, एनपीएफ गठबंधन 29 पर आगे हुआ
10:39 AM : बीजेपी गठबंधन 29 सीटों पर आगे, एनपीएफ गठबंधन 26 पर आगे, अन्य को 4 सीटें
10:36 AM : बीजेपी गठबंधन 30 सीटों पर आगे, एनपीएफ गठबंधन 26 पर आगे, अन्य को 3 सीट
10:32 AM : बीजेपी गठबंधन 29 सीटों पर आगे, एनपीएफ गठबंधन 26 पर आगे, अन्य को 2 सीट
10:30 AM : बीजेपी गठबंधन 28 सीटों पर आगे, एनपीएफ गठबंधन 27 पर आगे
10:26 AM : एनपीएफ गठबंधन 29 सीटों पर आगे, बीजेपी गठबंधन 25 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 1और अन्य को 1सीट
10:24 AM : एनपीएफ गठबंधन 29 सीटों पर आगे, बीजेपी गठबंधन 24 सीटों पर आगे
10:20 AM : एनपीएफ गठबंधन 27 सीटों पर आगे, बीजेपी गठबंधन 26 सीटों पर आगे
10:04 AM : एनपीएफ गठबंधन 28 सीटों पर आगे हो गया, बीजेपी गठबंधन 25 सीटों पर आगे
10:02 AM : बीजेपी गठबंधन 27 सीटों पर आगे हुआ, एनपीएफ गठबंधन 25 सीटों पर आगे
9:56 AM : एनपीएफ गठबंधन 27 सीटों पर आगे हुआ, कांग्रेस 2 और अन्य 2 सीटों पर आगे
09:46 AM : बीजेपी गठबंधन 25 सीटों पर आगे हुआ, एनपीएफ गठबंधन 22 सीटों पर आगे
09:42 AM : एनपीएफ गठबंधन 24 सीटों पर आगे हो गया, बीजेपी गठबंधन 22 सीटों पर आगे
09:36 AM : एनपीएफ गठबंधन 20 सीटों पर आगे हो गया, बीजेपी गठबंधन 19 सीटों पर आगे
09:22 AM : बीजेपी गठबंधन 20 सीटों पर आगे हुआ
09.10 AM : एनपीएफ गठबंधन 19 सीटों पर आगे हो गया, बीजेपी गठबंधन 12 सीटों पर, एक सीट पर अन्य आगे
08.55 AM : बीजेपी गठबंधन 12 सीटों पर आगे, कांग्रेस ने भी एक सीट पर बढ़त बनाई.
08.39 AM : बीजेपी गठबंधन 11 सीटों पर आगे, एनपीएफ गठबंधन 3 सीट पर आगे चल रहा है.
08.32AM : बीजेपी गठबंधन 10 सीटों पर आगे, एनपीएफ गठबंधन 1 सीट पर आगे चल रही है.
08.30 AM : बीजेपी गठबंधन 4 सीटों पर आगे
08.25AM : बीजेपी गठबंधन 2 सीटों पर आगे
08.15 AM : मतगणना शुरू, पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में.
सर्वे में नगालैंड में भी भारतीय जनता पार्टी आगे नजर आ रही है. राज्य की 60 में से 59 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई है. यहां भी बीजेपी विरोधियों को पछाड़ती दिखाई दे रही है. एनडीपीपी प्रमुख नेफियू रियो को उत्तरी अंगामी द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है.