बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की तुलना शूर्पणखा से की, तो राबड़ी देवी ने पलटवार किया है. जेडीयू नेता संजय सिंह के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के सभी लोग नाली और बाथरूम के कीड़े हैं.