अपना लोकप्रिय जनप्रतिनिधि चुनने के बाद अब जनता उनका विरोध भर करने लगी है। बलिया के बेल्थरा रोड से भारतीय जनता पार्टी से विधायक धनंजय कनौजिया ढाई वर्ष में भी जब छोटे काम नहीं करा सके तो जनता विरोध में उतर आई।
सोशल मीडिया पोस्टर के वायरल होने से चारों ओर चर्चाओं का बाजार गर्म है। शनिवार को गांव के लोगों ने इस विरोध को प्रकट किया और विधायक को दुर्गा पूजा पंडाल में करने से रोक दिया। भारी विरोध के कारण विधायक को लौटना पड़ा।
बलिया में बेल्थरा रोड से विधायक धनंजय कनौजिया के दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अपनी ही विधानसभा में इस तरह के व्यवहार से विधायक काफी हैरान हैं। बलिया: दुर्गा पूजा पंडाल में भाजपा विधायक ने प्रवेश का प्रयास किया। इस दौरान लोग तख्ती लेकर खड़े हो गए।
विधायक धनंजय कनौजिया ने इन सभी से इंटरलॉकिंग व स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया। इसके बाद युवकों ने दुर्गा पूजा पंडाल में उनके प्रवेश पर रोक को लेकर तख्ती लगा दी है।
गांव के लोगों ने यह तख्ती दुर्गा पंडाल के बाहर टांगी ही नहीं, बल्कि उसको सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। इस संबंध में विधायक धनंजय कन्नौजिया का कहना है कि यह सब उनके विरोधियों की राजनीतिक साजिश है।
बेल्थरा रोड विधानसभा के नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव में दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने बताया कि तीन वर्ष पहले दशहरा पर जब विधायक गांव में आए थे, तो बिना किसी मांग के ही दुर्गा पंडाल के पास इंटरलाकिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया।
अब उनकी धार्मिक कार्यों के प्रति अनदेखी से गांव वालों में नाराजगी बढ़ गई। इसके बाद भी भाजपा विधायक ने दशहरा बाद उसे पूरा कराने का वादा किया। इस वर्ष भी दशहरा के पूर्व कार्य को पूरा कराने की सूचना अपने मातहतों से दिलवाई थी, लेकिन दशहरा आ गया और काम अब तक नहीं हुआ। इससे नाराज होकर दुर्गा पूजन समिति ने दुर्गा पंडाल में उनके प्रवेश पर रोक लगाने वाला बोर्ड लगा दिया है।
विवादों में रहे हैं कनौजिया
भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया विवादों में रहे हैं। इससे पहले भी जुलाई में उनके ऊपर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक कर्मचारी को पीटने का आरोप है। विधायक के आगमन पर पीडब्ल्यूडी विभाग के इस कर्मचारी नेे विधायक के आगमन पर जब गेस्ट हाउस का गेट नहीं खोला तो विधायक ने उसको पीटा था।