Birthday Special :ईशा गुप्ता के फिल्मी करियर में अब तक की दो ही रही कमर्शियल फिल्में

esha-gupta-22aमॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आईं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता सोमवार को अपना 30 वां जन्मदिन मनाएंगी। ईशा ने फिल्मों में डेब्यू साल 2012 मेें आई फिल्म ‘जन्नत 2’ से किया था। इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म भट्ट कैम्प की थी। बावजूद इसके ईशा के करियर ने वो रफ्तार नहीं पकड़ी जैसी उम्मीद थी। यही कारण है कि आज ईशा फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस कम और आइटम नंबर या गेस्ट रोल करती ज्यादा नजर आती हैं। आखिर ऐसा क्यों? आज बात ऐसे ही कुछ पहलुओं पर।

ईशा गुप्ता के फिल्मी करियर में अब तक केवल दो ही फिल्में कमर्शियल तौर पर सफल रही है। इसमें एक नाम राज 3D (2012) और दूसरा रुस्तम (2016) का है। अगले प्रोजेक्ट के रूप में भूतपूर्व मिस इंडिया रह चुकी इस अदाकारा के पास केवल एक फिल्म है। सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म बादशाहो में ईशा और इमरान हाशमी नजर आएंगे। हाल ही में ईशा गुप्ता फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ में एक आइटम नंबर करती दिखी थीं। यह बेहद बोल्ड था।

वैसे यह पहला मौका नहीं था जब ईशा गुप्ता बोल्ड अंदाज में नजर आईं। ‘राज’ से लेकर ‘रुस्तम’ तक ईशा का बोल्ड अंदाज सुर्खियां बटोरता रहा है। ईशा ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया कि उन्हें अच्छा दिखना, पहनना पसंद है। यही कारण है कि वो अपने लुक को लेकर हमेशा ही सजग रहती हैं। बकौल ईशा मॉडलिंग के दौर से अब तक काफी कुछ सीखा है। कोशिश रहती है कि हर दम कुछ न कुछ प्रयोग किया जा सके। अच्छी बात है कि लोगों को यह पसंद आता है।

ईशा गुप्ता ने हाल ही में सोनू सूद और प्रभु देवा की फिल्म के लिए आइटम नंबर किया। यह बेहद बोल्ड था। इससे पहले उन्होंने करण जौहर के लिए फिल्म ‘गौरी तेरे प्यार में’ एक स्पेशल सॉन्ग शूट किया था। ‘रुस्तम’ में ईशा का रोल था जरूर मगर वहां भी उनके लिए कुछ ज्यादा करने को नहीं था। ईशा की झोली में ऐसी फिल्मों की संख्या कम है जहां उन्हें कुछ करने का मौका मिला हो। अब पूरा दारोमदार ‘बादशाहो’ पर है। इससे पहले सफल रही फिल्मों में भी ईशा की एक्टिंग को लेकर समीक्षकों ने खुलकर कभी तारीफ नहीं की है। फिर बात ‘राज 3’ की हो या ‘रुस्तम’ की।

फिलहाल तो फैन्स को उम्मीद है कि बॉलीवुड की ये एंजेलिना जॉली जल्द ही बड़े परदे पर कोई बड़ा धमाल करेंगी। साथ ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक दमदार रोल और अपने बिंदास लुक के साथ ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में नजर आएंगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com