Birthday Special: रवि किशन ने इन पांच फिल्मों में निभाए बेहतरीन रोल, इस फिल्म से मिली पहचान

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन ने हाल ही में अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों साथ-साथ बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने भोजपुरी, बॉलीवुड और टॉलीवुड की ऑडियंस को अपनी अदाकारी से अपना फैंस बनाया है. 

रवि किशन ने इन सभी फिल्म इंडस्ट्री 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनका फिल्म करियर 27 साल से ज्यादा का है. यहां हम आपको रवि किशन की 5 ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है.   

तेरे नाम
साल 2003 में सलमान खान और भूमिका चावला स्टारर ‘तेरे नाम’ में रवि किशन ने अहम किरदार निभाया. वह एक पंडित बने थे. वह फिल्म में भूमिका चावला के मंगेतर थे. फिल्म में उनकी चुटिया का सलमान खान मजाक उड़ाते हैं. ये सीन काफी पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा वह भूमिका के पिता को मनाने जाते हैं.  जिसकी वजह से वह लाइम लाइट में आए.

फिर हेरा फेरी
साल 2006 में आई ‘फिर हेरा फेरी’ में रवि किशन एक तोतला विलेन बने थे. वह शरत सक्सेना की गैंग के गुंडे होते हैं. रवि किशन के इस किरदार को काफी पसंद किया गया. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, बिपाशा बासु और रिमी सेन लीड रोल में थे. 

‘वेल डन अब्बा’

साल 2009 में  आई ‘वेल डन अब्बा’ में रवि किशन ने एक बीडीओ के भूमिका में थे. फिल्म को श्याम बेनेगल ने डायरेक्टर किया था. फिल्म के लीड रोल में मिनिषा लांबा और बोमन ईरानी थे. फिल्म में रवि किशन के कई सीन ऐसे थे, जिसे देखकर ऑडियंस को खूब हंसी आई. 

बुलेट राजा
साल 2013 में आई फिल्म बुलेट राजा में रवि किशन ने सबसे धांसू किरदार निभाया. इस फिल्म में उन्होंने सुमेर सिंह का किरदार निभाया था. इसमें एक महिला का गेटअप लिए हुए थे. जिसे काफी सराहा गया था. फिल्म में सैफ अली खान,सोनाक्षी सिन्हा और जिमी शेरगिल लीड रोल में थे और फिल्म तिग्मांशु धुलिया ने डायरेक्टर किया था.  

मुक्काबाज
साल 2017 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म में रवि किशन एक निचली जाति के बॉक्सिंग कोच होते हैं. बाद में वह विनीत कुमार कोच बनते हैं. फिल्म में उनके डायलॉग्स जबरदस्त थे.  फिल्म में जिम्मी शेरगिल भी थे. ये फिल्म जोया हुसैन की डेब्यू फिल्म थी. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com